भाजपा का वार्ड...लोग परेशान...विकास के लिए थामा 'हाथ'

 - वार्ड 75 के निवासी स्थानीय पार्षद से हैं खफा, विकास कार्यों में अनदेखी का लगाया आरोप

- कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज को बताईं स्थानीय समस्याएं...दिलाया शीघ्र निस्तारण का भरोसा

जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 में पार्षद तो भाजपा का है, लेकिन, स्थानीय लोग कार्य के लिए कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का 'हाथ' थाम रहे हैं। सोमवार को वार्ड 75 स्थित राधा-गोविन्द उद्यान में स्थानीय निवासी जयप्रकाश बूलचंदानी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज को बुलाया गया।

इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासी सहित करीब 200-250 लोग उपस्थित थे। सभी ने कांग्रेस नेता को सीसी रोड बनाने, पार्क का विकास कराने, मंदिर का जीर्णोद्वार कराने, साफ-सफाई की व्यवस्था कराने सहित कई स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। इस पर कांग्रेस नेता ने सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। खास बात यह है कि यह कार्यक्रम स्थानीय भाजपा पार्षद के घर से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर ही हुआ था। इस कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड वासियों की उपस्थिति से साफ संकेत मिलता है कि वार्ड वासी भाजपा प्रत्याशी की कार्यशैली से नाखुश हैं। 

लोगों की जनसेवक से मुलाकात कराना था उद्देश्य: जयप्रकाश

स्थानीय निवासी और व्यापारी जयप्रकाश बूलचंदानी ने बताया कि हमने एकता युवा मंच के बैनर तले सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज थे। विशिष्ट अतिथि हरिओम स्वर्णकार थे। इसके साथ ही शंकर बाडज़ोतिया, सुरेश, सविता यादव और स्थानीय लोगों सहित करीब 200-250 लोग मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज से जनता की मुलाकात करवाना था। गहलोत सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां जनता को बताई गईं, जिससे लोग सीधे सरकार से जुड़ सकें। 

पार्षद से इसलिए खफा हैं वार्ड वासी

जयप्रकाश बूलचंदानी ने बताया कि स्थानीय भाजपा पार्षद इस पार्क से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर रहते हैं। लेकिन, यह पार्क विकास के लिए अभी तक बाट जोह रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पार्षद ने अपने घर के पास वाले पार्क में तो झूले सहित कई उपकरण लगा रखे हैं। तीन-तीन बाथरूम बनवा रखे हैं। मंदिर भी बनवा रखा है, पुजारी को रहने के लिए कमरा भी दे रखा है। साफ-सफाई भी बहुत अच्छे से करा रखी है। लेकिन, उसी पार्क से सिर्फ 50 मीटर दूर इस पार्क की सुध आज तक नहीं ली गई। इस पार्क में जगह-जगह कचरे के ढेर और गंदगी ही पसरी रहती है। हमने इस बारे में जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज को बताया। इस पर उन्होंने सोमवार सुबह यहां से गंदगी साफ-कराई। स्थानीय पार्षद ने अपने घर के बाहर तो सीसी रोड बनवा रखी है, लेकिन पूरे वार्ड की क्षतिग्रस्त सड़क की आज तक सुध नहीं ली। 

मंदिर जीर्णोद्वार के लिए कांग्रेस नेता ने दिया सहयोग



स्थानीय निवासी और व्यापारी जयप्रकाश बूलचंदानी ने बताया कि कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज होली मिलन समारोह में आए। उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए 11,000 रुपए दिए। जयप्रकाश ने बताया कि उद्यान में बने मंदिर की छत जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। यह बात हमने कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज को बताई। उन्होंने तुरन्त इसकी मरम्मत के लिए राशि दे दी। अब स्थानीय लोग मिलकर मंदिर का जीर्णोद्वार करेंगे। वार्ड वासियों ने कांग्रेस नेता से रोप वे बनाने, झूले सहित बच्चों के खेलने के उपकरण आदि पार्क में लगाने का आग्रह किया। कांग्रेस नेता ने पार्क का जल्द विकास करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि इस वार्ड में अराजकता, अशांति और भय को जो माहौल बना हुआ है, कांग्रेस नेता ने उसे दूर करने का पूरा भरोसा दिलाया है। कांग्रेस नेता ने अशांति फैलाने वालों को अपनी हरकतों से बाज आने की चेतावनी भी दी।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज