मालपुरा गेट पुलिस ने हथियारबंद सहित धरे दो बदमाश, बड़ी वारदात टली

- मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दिखाई सजगता, अवैध कट्टा सहित पकड़ा चोरी का सामान

- पुलिस उपायुक्त के सुपरविजन में मालपुरा गेट थाना इंचार्ज ने की कार्रवाई

जस्ट टुडे
जयपुर।
मालपुरा गेट थाना पुलिस की सजगता की वजह से सांगानेर में बड़ी वारदात टल गई। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को अवैध देशी कट्टा सहित चोरी का सामान मिला है। यदि समय रहते पुलिस इन्हें नहीं दबोचती तो संभव है, ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। पुलिस दोनों अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ कर रही है। इनसे अन्य वारदात खुलने की भी संभावना है। 

बदमाशों की धरपकड़ का पुलिस चला रही अभियान

पुलिस उपायुक्त अभिजीत सिंह ने बताया कि चोरी और बदमाशी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अशोक चौहान और सहायक पुलिस आयुक्त नेमीचंद खारिया के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है। इनके सुपरविजन के अंतर्गत चल रहे अभियान का नेतृत्व मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह ने किया। थाना स्तर की टीम में सहायक उपनिरीक्षक हनुमन्त सिंह, हैड कानिस्टेबल ईश्वरचंद, कानिस्टेबल लक्ष्मी चंद और अशोक कुमार को शामिल किया गया। अभियुक्तों को पकड़वाने में कानिस्टेबल दशरथ सिंह की बड़ी भूमिका रही है। 

देशी कट्टा किया बरामद

इस टीम के प्रयासों से संजय सिंह (22) को गिरफ्तार किया गया। संजय सिंह मूलरूप से भरतपुर स्थित नदबई के बसैया जाट का निवासी है। वह यहां किराए पर विमान विहार, गोवर्धन नगर में रहता था। उसके कब्जे से एक देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है। इसे आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त संजय सिंह से बरामद देशी कट्टे के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। 

पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

इसके साथ ही मालपुरा गेट थाना पुलिस ने चोर सोनू छीपा को गिरफ्तार किया है। सोनू भी मूलरूप से भरतपुर में बासन गेट दरवाजे का निवासी है। वह यहां किराए पर सारा नगर तेजाजी के बाड़े के पास रहता था। उसके कब्जे से एक गैस सिलेण्डर, भगोना, परात, कढ़ाई आदि सामान बरामद किया गया है। अभियुक्त सोनू छीपा पहले भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ पहले के भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज