खुली जेल होगी शिफ्ट, सांगानेर को मिलेगी सैटेलाइट अस्पताल, कॉलेज और पार्क की गिफ्ट

 - कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयास लाए रंग... मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में की सांगानेर में सैटेलाइट अस्पताल की घोषणा

- सेन्ट्रल पार्क से भी बड़ा बनेगा सांगानेर में सिटी पार्क

प्रतीकात्मक फोटो


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर वासियों की वर्षों की मांग को राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में सांगानेर को नए सैटेलाइट अस्पताल का तोहफा दे दिया है। इसी के साथ सांगानेर में कन्या कॉलेज और सिटी पार्क भी बनाया जाएगा। हालांकि, कन्या कॉलेज तो पहले ही शुरू हो चुका है। लेकिन, यह अभी सरकारी स्कूल में चल रहा है। सैटेलाइट अस्पताल सहित अब इसकी भी नई इमारत बनेगी। 

सैटेलाइट का मिल चुका है अगस्त में दर्जा

अभी सांगानेर में एक हॉस्पिटल है। सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयासों से राज्य सरकार ने इसे क्रमोन्नत कर अगस्त माह में इसे सैटेलाइट अस्पताल का दर्जा दे दिया। लेकिन, इसके पास में सब्जी मंडी और तहसील कार्यालय है। इसके चलते इसकी इमारत और उसमें आने वाले मरीजों को सुविधाओं में इजाफा नहीं मिल सका था। जानकारों का कहना है कि सब्जी मण्डी को मुहाना मण्डी में जगह दे दी गई है। वहीं तहसील कार्यालय के लिए भी एसडीएम कार्यालय के पास जमीन आवंटित हो रखी है। ऐसे में इन दोनों को चिह्नित जगह पर शिफ्ट कर दिया जाए तो सैटेलाइट अस्पताल को बहुत बड़ी जगह मिल जाएगी। हालांकि, राजनीतिक मजबूरियों के चलते ऐसा फिलहाल संभव दिख नहीं रहा है। 

जनता की आवाज और मेरी मांगों को बजट में मिली जगह

कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने जस्ट टुडे को बताया कि उनकी मांगों और सांगानेर की जनता की आवाज को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में जगह दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार। भारद्वाज ने बताया कि अभी सांगानेर हॉस्पिटल को सैटेलाइट का दर्जा तो दे दिया गया है। लेकिन, मुख्य बाजार में होने के कारण वहां पर मरीजों को भी परेशानी आती है। चूंकि, अब सांगानेर में शहरीकरण हो चुका है, ऐसे में खुली जेल का यहां औचित्य ही नहीं है। ऐसे में मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खुली जेल कहीं और शिफ्ट करने और यहां पर नया सैटेलाइट अस्पताल, कन्या कॉलेज और सिटी पार्क बनाने का प्रस्ताव बहुत पहले से दे रखा है। इस बजट में मुख्यमंत्री ने नए सैटेलाइट अस्पताल की घोषणा कर दी है। ऐसे में जल्द ही यहां पर इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही कन्या कॉलेज और सिटी पार्क का भी कार्य शुरू होगा। पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि सांगानेर में सेन्ट्रल पार्क से भी बड़ा सिटी पार्क बनेगा। इन सहित कई जनहित के कार्यों के लिए मैंने राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेज रखे हैं। जल्द ही उसके अनुरूप कार्य भी शुरू हो जाएगा।

नई जगह इमारत बनने से बढ़ेंगी सुविधाएं

सांगानेर सैटेलाइट अस्पताल के प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने जस्ट टुडे को बताया कि बजट में राज्य सरकार ने नए सैटेलाइट अस्पताल की घोषणा की है। इसके लिए राज्य सरकार का बहुत-बहुत आभार। उन्होंने कहा कि यदि सैटेलाइट अस्पताल खुली जेल वाली जगह बनता है तो मरीजों, परिजनों और डॉक्टर्स को बहुत सहूलियत मिलेगी। पार्किंग भी मिल जाएगी, इमरजेंसी सेवा सहित पूरी चिकित्सा व्यवस्था अच्छे से जनता के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अभी सैटेलाइट अस्पताल मुख्य बाजार में है, ऐसे में लोगों ने अस्पताल के मुख्य दरवाजे के बाहर सड़क पर कब्जा कर रखा है। एम्बुलेंस और मरीजों को आने में परेशानी होती है। अतिक्रमण को लेकर नगर-निगम को कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन, स्थिति अभी तक वैसी ही है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल