अमर शहीदों की याद में झुके शीश

- सांगानेर स्थित सूर्योदय सैकण्डरी स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच हर्षोल्लास से मनाया 74 वां स्वतंत्रता दिवस



जस्ट टुडे

जयपुर। सांगानेर में बाजनी तलाई में जैन छात्रावास के पीछे स्थित सूर्योदय सैकण्डरी स्कूल में 74 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोरोना के चलते सिर्फ चुनिंदा शिक्षकों को ही बुलाया गया। सभी ने सोशन डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजा रोहण किया और जन-गण-मन गाकर वीर सपूतों को याद किया। 


कोरोना को हराने, मिलकर रहने का दिया संदेश


स्कूल सचिव प्रभुलाल कुमावत ईश्वरी देवी संचालित इस स्कूल में समाज-सेविका पूनम कुमावत को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया। पूनम कुमावत ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना को हराने, हिदायतों पालन करने, एकता और मिलजुलकर रहने का संदेश दिया। 


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ा स्टाफ



इस दौरान 74 छायादार वृक्ष लगाने का संकल्प भी लिया गया। इसके लिए जल्द ही पौधरोपण किया जाएगा। इस दौरान भगवान, रामवतार, परिधि, हनी और अजय भी मौजूद थे। अन्य स्टाफ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़ा। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज