कोरोना वारियर्स के रक्षासूत्र बांध मनाया रक्षाबंधन पर्व


जस्ट टुडे
जयपुर
। पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना के जामडोली स्थित श्री शक्तिपीठ की सचिव प्रियंका परमानन्द ने रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व का शुभारंभ किया।
प्रियंका परमानन्द ने बताया कि श्री शक्तिपीठ इस बार कोरोना वारियर्स पुलिस दल, चिकित्सकीय दल एवं सफाई कर्मियों को रक्षासूत्र बांधे जाएंगे।इसी क्रम में लगभग 25 हजार राखियां भारतीय सेना, बी एस एफ, आई टी बी पी एवं सी आर पी एफ के जवानों के लिए पोस्ट की गई हैं।


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्कवाड टीम द्वारा लॉक डाउन के दौरान कई समाज-सेवा के कार्य किए गए। मसलन- पूरे जयपुर शहर में फ़्लैग मार्च निकालना, गरीबों, असहायों को भोजन उपलब्ध करवाना वृद्धाश्रम जाकर वृद्धों की कुशलक्षेम पूछना, नव प्रसूताओं को मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं देना, गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा सम्बन्धी देखभाल करना तथा महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं का समाधान करना अहम थे। श्री शक्तिपीठ की सचिव प्रियंका परमानंद ने निर्भया टीम की प्रशंसा की। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल