कोरोना टेस्ट में निभाओ भागीदारी, तभी होगी जीत हमारी

- सांगानेर स्टेडियम में बुधवार सुबह 9:30 से 12:30 तक लगेगा नि:शुल्क कोरोना रैण्डम जांच शिविर


- चिकित्सा विभाग की आमजन से अपील, लक्षण होने पर घबराएं नहीं...जांच कराए



जस्ट टुडे

जयपुर। जयपुर सहित राजस्थान में कोरोना के मामले रोजाना बेतहाशा बढ़ रहे हैं। इस बीच सांगानेर में भी कोरोना पॉजिटिव मामलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है, वह कोरोना नियंत्रण के सभी उपाय कर रहा है। इसी कड़ी में सांगानेर स्थित स्टेडियम में बुधवार को कोरोना टेस्ट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कोई भी व्यक्ति कोरोना जांच नि:शुल्क करा सकता है। 


ऐसे लोग ना बरतें लापरवाही



सांगानेर स्थित सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा
ने बताया कि सांगानेर स्टेडियम में  9:30 से 12:30 तक कोरोना रैण्डम जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क जांच करा सकता है।  उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी, जुकाम, सिरदर्द, बदनदर्द, सांस लेने में तकलीफ सहित कोई भी लक्षण हैं, तो वह घबराए नहीं। वह अपनी जांच कराए। ऐसा करने से ना केवल उनके जीवन की रक्षा होगी बल्कि परिवार वाले भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जांच कराने से घबराना नहीं चाहिए। 


शिविर में कोई भी करा सकता है जांच



सांगोनर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा
ने बताया कि इस जांच शिविर में कोई भी व्यापारी, सब्जी-फल सहित सभी थड़ी ठेले वाले सहित सभी लोग इस शिविर में नि:शुल्क जांच करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में रिकवरी रेट बहुत अच्छा है, लोग कोरोना से ठीक होकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते जांच नहीं कराई तो फिर कोरोना जानलेवा भी बन जाता है। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि सांगानेर स्टेडियम में बुधवार सुबह 9:30 से 12:30 तक कोरोना रैण्डम जांच शिविर में नि:शुल्क जांच कराए और परिवार को सुरक्षित रखें। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज