...जरा याद करो कुर्बानी

- प्रतापनगर स्थित मधुबनी पार्क में नारी संगम संस्था ने मनाया स्वतंत्रता दिवस


जस्ट टुडे
जयपुर। प्रतापनगर स्थित नारी संगम संस्था की फाउण्डर पुनीता शर्मा और उनके पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया। प्रताप नगर में सेक्टर 8 स्थित मधुबनी पार्क में सभी ने ध्वजारोहण कर वीर सपूतों को नमन किया। इस दौरान सभी ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय के नारे लगाए। 


इस दौरान पदाधिकारी बीना, मधु, तारा, नीलम, गायत्री, द्रोपदी और शशि भी मौजूद थे। ध्रुविका शर्मा ने झण्डा लहराकर जश्न मनाया।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल