गोविन्दा आला रे...
- वैशाली नगर स्थित प्रताप नगर कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
- कान्हा के दीदार के बाद भक्तों ने खोला व्रत, पुष्प और रोशनी से सराबोर हुआ मंदिर
जस्ट टुडे
जयपुर। वैशाली नगर के प्रताप नगर में कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मन्दिर को रोशनी एवं पुष्पों से सजाया गया। नटखट कान्हा को सुंदर झूले में विराजमान किया गया।
प्रताप नगर कॉलोनीवासियों की ओर से बांसुरी वाले को रिझाने के लिए भजनों की रसधारा भी बहाई गई।
भजनों से रिझाया मुरली मनोहर को
देवेश बंसल, मनीषा पटवारी, तरुण भारत वधवा द्वारा अच्युतम केशवम्, यशोमति मईया से, श्याम तेरी बंसी आदि भजनों की सुरीली प्रस्तुति दी गई। इस दौरान सांवली सूरत वाले की भक्ति में चूर भक्त अपने कदमों को ठिठकने से नहीं रोक पाए।
दर्शनों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
सुरेश शेट्टी, गौरव कट्टा, सुरेंद्र अजमेरा, वासुदेव देवानी एवं श्याम बियानी की ओर से कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली गई। सभी श्रद्धालुओं की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक करके ही दर्शन किए गए। इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन कराया गया। मंदिर के अंदर चंद लोगों को रोका गया।