भाजपा कार्यकर्ता दीये जलाकर मनाएंगे दीपावली : डाॅ. सतीश पूनियां

- राम मंदिर निर्माण भूमिपूजन के ऐतिहासिक और गौरवशाली, पलों को वर्चुअल माध्यम से देखेगा पूरा देश


जस्ट टुडे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार की नीयत बदली नहीं है, पहले जैसे ही है, जिसमें पूर्वागृह से ग्रसित होकर विधायकों के खिलाफ षडयंत्र रचा गया, जिसका अब पर्दाफाश हो चुका है, अब प्रदेश की जनता को अब सरकार पर बिल्कुल भरोसा नहीं रहा। 


असंख्य हिन्दुओं के लिए गौरव का दिन


अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 5 अगस्त को राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए डाॅ. पूनियां ने कहा कि दुनिया के सभी सनातनी हिन्दुओं के लिए गौरव का क्षण है और हम जैसे लोग जो कारसेवा में गये, ऐसे लाखों कारसेवकों के लिए और असंख्य हिन्दुओं के लिए गौरव का दिन होगा।

दुनियाभर में बढ़ेगा स्वाभिमान 

मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम का अयोध्या में मंदिर बनने जा रहा है यह हम सभी देशवासियों के लिए गौरव का क्षण है और इससे भारत का दुनियाभर में स्वाभिमान भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने का संकल्प भाजपा के एजेन्डा में शुरूआत से था और इसके लिए भाजपा ने बड़ा आंदोलन किया था जो देश की आजादी के बाद तीसरा बड़ा आंदोलन माना जाता है और आंदोलन को इस रूप में यशस्वी होते देखकर हर भारतवासी और भाजपा के समस्त कार्यकर्ता प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि पूरा देश और पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या नगरी में राम मंदिर निर्माण को लेकर किये जाने वाले भूमिपूजन के ऐतिहासिक और गौरवशाली पलों को वर्चुअल माध्यम से देखेंगे और शाम को दीये जलाकर दीपावली मनायेंगे।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज