शहीद हेमू कालाणी का धूमधाम से मनाया बलिदान दिवस

- प्रताप नगर स्थित सर्वेश्वर भगवान झूलेलाल मंदिर परिसर में मनाया अमर शहीद का 98 वां जयन्ती समारोह

जस्ट टुडे
जयपुर।
पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत महानगर जयपुर की ओर से सिन्धी सपूत अमर शहीद हेमू कालानी की 98वीं जयन्ती समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। प्रतापनगर में कुम्भा मार्ग स्थित सिन्धु सागर भवन स्थित सर्वेश्वर भगवान झूलेलाल मंदिर परिसर के पास आयोजित समारोह में संस्था के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खेतानी (एडवोकेट) ने अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की। 

शहीद भगतसिंह की परम्परा को बढ़ाया आगे



उन्होंने बताया कि शहीद हेमू कालाणी को 19 वर्ष की उम्र में पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत स्थित सख्खर सेन्ट्रल जेल के सूली-स्थल पर लाया गया। आश्चर्य की बात यह है कि उस समय उनका वजन 7 पाउण्ड बढ़ गया था। फिर सिन्धु-प्रेम हेमू ने हंसते-हंसते फांसी के फन्दे को प्यार से गले में डाला लिया। जल्लाद उनके पैरों के नीचे से तख्ता निकालता, उससे पूर्व ही वह शेर की भांति दहाड़ उठा, 'इंकलाब जिन्दाबाद' भारत माता की जय और तब एक बार सूली स्थल की मजबूत दीवारें भी कांप उठी। 19 वर्षीय क्रांतिकारी हेमू कालाणी ने शहीद भगत सिंह की परम्परा को आगे बढ़ाया। 

काव्य पाठ ने जगाई देशभक्ति की भावना

इस अवसर पर रोमा चांदवानी कवियित्री एवं साहित्यकार ने हेमू कालाणी के जीवन पर काव्य पाठ की पंक्तियां 'कुर्बानी हेमू जी बेमिसाल हुई...' सुनाई, जिससे उपस्थित जनसमूह हेमू कालाणी अमर रहे, हेमू तेरा यह बलिदान याद रखे हिन्दुस्तान के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। संस्था के महासचिव सुरेश हंसराजानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगाराम पुरूसवानी (अध्यक्ष) पूज्य खुदाबादी सिंधी सोनारा पंचायत जयपुर रहे। अध्यक्षता जेठानंद नंदवानी सिन्धु सेन्ट्रल एसोसिएशन प्रताप नगर, सांगानेर ने की। विशिष्ठ अतिथि सम्मानीय पार्षदा ममता शर्मा, टीना कुकरेजा (वरिष्ठ समाजसेवी), वासुदेव टेकवानी (वरिष्ठ समाजसेवी) रहे। मंच संचालन गुलाब कोरानी ने किया तथा युवा प्रकोष्ठ टीम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम बचानी ( पीयूष ) धन्यवाद दिया ।

ये भी थे उपस्थित

कार्यक्रम संयोजक पुरूषोत्तम लखवानी, कन्हैयालाल सुखवानी, कन्हैयालाल भूरानी रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में अशोक गंगवानी, संतोष धीरवानी, राजेश नाजवानी, सुरेश लखपतानी, हीरालाल चेतवानी, प्रदीप मेहरचंदानी, वासदेव कलवानी, चन्द्रप्रकाश लालवानी, वासदेव मेहतानी एवं मातृशक्ति से अंजलि ज्ञानानी, सुनीता हरियानी, कांता कुरचंदानी, विद्या मोटवानी, लविना कुन्दनानी आदि मातृशक्ति ने भाग लिया। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल