विप्र फाउंडेशन ने किया डॉ.जोशी का स्वागत

- ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों की आयु सीमा और आवेदन शुल्क में दिलवाई 



जस्ट टुडे
जयपुर।
विप्र फाउण्डेशन जोन-1 के सहकार मार्ग स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को भी आयु सीमा और आवेदन शुल्क में छूट दिलवाने पर सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी का स्वागत कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया गया। 

जहां किया था वादा, वहीं किया सम्मान

जोशी का स्वागत करने वालों में प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, राजस्थान विफा के समन्वयक संयोजक विनोद अमन, संगठन महामंत्री सतीश शर्मा, महामंत्री अजय पारीक, सचिव अजय गौड़, घनश्याम, अंशुमान शास्त्री, परशुराम सेना के अनिल चतुर्वेदी, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पंकज जोशी, राहुल पांडेय, सुनील खांडल, केशव शर्मा आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि डॉ.जोशी विफा जोन-1 कार्यकारिणी शपथ कार्यक्रम में ही ईडब्ल्यूएस को भी अन्य आरक्षित वर्ग के समान छूट दिलवाने का भरोसा देकर गए थे। उसी स्थान पर उनका अभिनन्दन किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी बिरधीचंद का हुआ सम्मान



अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हरिपुरा, अचलपुरा, कोहल्या, खेड़ा रानीवास, कोटखावदा, महाराजपुरा में जनसम्पर्क किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी बिरधीचन्द कोठोत्या का बड़ी संख्या में हरियाणा ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध लोगों ने माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज