सिन्धी समाज ने बनाया रिकॉर्ड, 1700 का वैक्सीनेशन
- पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर ने लगवाया 5 वां वैक्सीनेशन कैम्प, 600 को लगा टीका
जस्ट टुडे
जयपुर। पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर की ओर से मंगलवार को पांचवों वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। सांगानेर स्थित सिन्धी धर्मशाला में आयोजित शिविर में 600 सर्वसमाज के लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। शिविर के आयोजन को लेकर पंचायत के अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी ने जयपुर द्वितीय सीएमएचओ हंसराज भदालिया, आरएमसीएचओ पुष्पा चौधरी और सांगानेर सैटेलाइट अस्पताल के प्रभारी देश दीपक अरोड़ा सहित समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। बच्चानी ने शिविर में पधारे सर्व समाज के लोगों का भी इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया है।
अब तक 1700 का वैक्सीनेशन
पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि पंचायत की ओर से अभी तक पांच वैक्सीनेशन शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। इनमें करीब 1700 सर्वसमाज के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। ऐसे में सांगानेर में सिन्धी समाज ने रिकॉर्ड बना दिया है। संभवत: सांगानेर के इतिहास में अभी तक किसी भी समाज ने सर्वसमाज के इतने लोगों का वैक्सीनेशन नहीं करवाया है।
इन्होंने बनाया शिविर को सफल
इस शिविर में पंचायत के संरक्षक भगवान दास गंगवानी, उपाध्यक्ष धन्नालाल चतरानी, महासचिव राजेश नाजवानी, कोषाध्यक्ष सतीश वासवानी, संयुक्त सचिव ठाकुर दास गंगवानी, प्रचार मंत्री सुनील तुलसानी, मुख्य सलाहकार छांगामल तीर्थानी, नेणूमल तेजवानी, कार्यकारिणी सदस्य प्रहलाद कालानी सहित दिलीप बच्चानी, विनोद भागवानी, हरीश गंगवानी, किशोर कालानी, मुकेश तीर्थानी, हितेश मनवानी, मनीष लोकवानी, अजय प्रेमानी, राहुल, पवन जानानी, सुनील नाजवानी, जगदीश मीना, तरुण इसरानी, विकी अलवानी, रवी तिर्थानी का सहयोग रहा। इन्हीं की बदौलत पूज्य सिन्धी पंचायत अभी तक पांच वैक्सीनेशन कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन कर पाई है।