कोरोना की तीसरी लहर रोकने बाजडोलिया ने बांटे औषधीय पौधे

 - ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया ने बांटे औषधीय पौधे


महानगर संवाददाता
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना काल में प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का अभियान चलाया गया है। इसी के तहत राज्य के वन विभाग की ओर से 'घर-घर औषधिऔषधि' योजना के तहत औषधीय पौधे वितरित किए जा रहे हैं। ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 83 के पार्षद शंकर बाजडोलिया ने गुरुवार को प्रधान कार्यालय सूरज गेस्ट हाउस पर वार्डवासियों को औषधीय पौधे वितरित किए। इस मौके पर गुल्लाराम चौधरी, अतुल पारस, कृष्ण शर्मा, श्रवण बाजडोलिया, भंवर सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोरोना में पता चला महत्व




पार्षद बाजडोलिया बताया कि वार्डवासियों को तुलसी, अश्वगंधा, नीम गिलोय सहित विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का वितरण किया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भारतीय पारम्परिक औषधियों का चलन बढ़ा था। कोरोना काल में मांग बढऩे से बाजार में इन औषधियों का संकट हो गया था। वहीं कई जगहों पर इन्हें महंगे दामों पर बेचा गया। ऐसे में कोरोना से त्रस्त लोग आर्थिक रूप से भी पस्त हो गए थे। चूंकि, अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है, ऐसे में यदि घर-घर में औषधीय पौधे होंगे, तो सभी लोगों को ये सहज ही उपलब्ध हो सकेंगे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज