गुलाब विहार में पार्क बनने से होगी अप्रूव्ड की राह आसान

-चेयरमैन और वार्ड 104 पार्षद अरुण शर्मा के नेतृत्व में गुलाब विहार कॉलोनीवासियों की हुई मीटिंग, विकास कार्यों पर चर्चा


जस्ट टुडे
जयपुर।
सीताबाड़ी स्थित गुलाब विहार कॉलोनी वासियों की मीटिंग का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान कॉलोनीवासियों ने ग्रेटर चेयरमैन और वार्ड 104 के पार्षद अरुण शर्मा का माल्यार्पण और फूल बरसाकर जमकर स्वागत किया। मीटिंग में कॉलोनीवासियों ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें पार्क, साफ-सफाई, रोड लाइट और पौधरोपण पर चर्चा की गई। पार्षद शर्मा ने कॉलोनीवासियों को सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की बात कही। जल्द ही जेसीबी भेजकर जंगली पौधों को हटाने की बात कही। साथ ही कॉलोनी में प्रत्येक घर के सामने पौधरोपण भी किया जाएगा। मीटिंग में एसपी आर्य, अनुराग मधुकर, युगल किशोर नेहवारिया, मुकेश कुमावत, सुनील जैन, जेपी अग्रवाल, पवन जौहरी, ताराचंद शर्मा, विश्वनाथ, लश्करी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

मीटिंग में उठा पार्क का मुद्दा


मीटिंग में कॉलोनी को जेडीए अप्रूव्ड कराने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इसमें सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। मीटिंग में सभी का कहना था कि जेडीए अप्रूव्ड से पहले हमें कागजी कार्रवाई और तय पैमाने पूरे करने होंगे। इसके तहत कॉलोनी में मंदिर तो है, लेकिन, पार्क नहीं है। ऐसे में कॉलोनीवासियों ने पार्षद से पार्क के विकास की बात कही। इस पर पार्षद ने अपने कोटे और सांसद कोटे से पैसा लगाकर पार्क का भी विकास करने की बात कही। 


जनप्रतिनिधियों के सहयोग से होगा पार्क का विकास


सबसे पहले पार्क के लिए चिह्नित जमीन की साफ-सफाई कराई जाएगी। वहां पर पार्षद अरुण शर्मा के नेतृत्व में समस्त कॉलोनीवासी पौधरोपण और लाइट लगाने का कार्य करेंगे। इसके अगले चरण में पार्क की बाउण्ड्री वॉल, गेट, ओपन जिम और टाइल्स का कार्य किया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे पार्क का सम्पूर्ण विकास कार्य किया जाएगा। पार्क के विकास कार्यों में खर्च होने वाला समस्त बजट जनप्रतिनिधियों की ओर से वहन किया जाएगा। 

इस तरह होगी जेडीए अप्रूव्ड

पार्क बनने के बाद गुलाब विहार कॉलोनी जेडीए के तय पैमानों को पूरा कर लेगी। उसके बाद जेडीए से इसका सर्वे कराकर अप्रूव्ड की कार्यवाही कराई जाएगी। अप्रूव्ड कराने के प्रोसेस में कॉलोनीवासियों को वही खर्चा व्यक्तिगत उठाना होगा, जो जेडीए में प्रति पट्टे का शुल्क होता है। साथ ही जो सरकारी फीस लगती है। इन सभी राशि की रसीद सम्बंधित विभाग की ओर से उस व्यक्ति को दी जाएगी। इसके अलावा अन्य कोई भी राशि कॉलोनीवासियों से नहीं ली जाएगी।


अगली मीटिंग का ऐलान जल्द


कॉलोनी की अगली मीटिंग भी जल्द से जल्द आयोजित की जाएगी। इस बार यह मीटिंग बड़ी होगी। इसमें मकान मालिकों के साथ ही भूखण्ड मालिकों को भी आना आवश्यक है। इस मीटिंग का आयोजन कॉलोनी में साफ-सफाई और पौधरोपण के बाद किया जाएगा। इस बड़ी मीटिंग का आयोजन सार्वजनिक पार्क या अन्य किसी स्थान पर किया जाएगा। इसकी तारीख निश्चित कर सभी को व्यक्तिगत रूप से सूचना दी जाएगी।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज