माल की ढाणी पर साकार होने लगी सड़क

- कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की उपस्थिति में हुआ सीसी रोड का कार्य प्रारंभ, बारिश के चलते हो रही थी सड़क निर्माण में देरी



जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में भौमियां जी के चबूतरे से लेकर माल की ढाणी अंडरपास तक सीसी रोड का कार्य बुधवार को कांग्रेस नेता और पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज की उपस्थिति में शुरू हो गया। इस अवसर पर ग्रेटर निगम के वार्ड 94 पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी, वार्ड 92 पार्षद प्रतिनिधि विजेंद्र सैनी और वार्ड 100 के पार्षद राजीव चौधरी भी उपस्थित थे। जेडीए जोन 8 एक्सईएन कटेवा, एईएन तरुण और जेईएन हिमांशु की मौजूदगी में 1.33 करोड़ रुपए के इस कार्य की शुरुआत हुई। यह कार्य जल्द पूरा होगा, इससे क्षेत्रवासियों का सफर सुहाना हो जाएगा।

भारद्वाज के आग्रह पर धारीवाल ने दिया तोहफा



क्षेत्रवासी लंबे समय से इस रोड के निर्माण के लिए लगातार ज्ञापन दे रहे थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही थी। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज को हुई तो उन्होंने इसके लिए स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल से आग्रह किया। उनके आग्रह पर मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग 1 करोड़ 33 लाख रुपए अनुमानित लागत की सीसी रोड की मंजूरी दी।

जाम से भी मिलेगी मुक्ति


पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 94 अमित सैनी ने बताया कि पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व और निर्देश पर उन्होंने इस रोड की मंजूरी के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने बताया कि गत कई वर्षों से इस रोड के आवागमन को लेकर जनता त्रस्त थी, जिसे लेकर जनता से कई बार ज्ञापन भी दिए गए। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां आए दिन टै्रफिक जाम रहता है और गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। वहीं दिनभर धूल का गुबार उड़ता रहता था। अब इस सीसी रोड के बनने से जनता को राहत मिलने वाली है और उनका सपना साकार होने जा रहा है। इस मौके पर छोटू नेईवाल, गोरधन सैनी, राधे सैनी, गौरी शंकर, रमेश सैनी, छोटू सैनी, अनुराग सैनी, सुरेश सैनी, सेठी सैनी, भंवर रामका, दुलीचंद  सैनी, सीताराम कुमावत, मिश्री लाल कुमावत, प्रभु कुमावत, रमेश कुमावत, चंदू सक्सेना भी उपस्थित थे।

ठेकेदार ने बताया था जस्ट टुडे को


उद्घाटन के बाद भी इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया था। ऐसे में क्षेत्रवासी बार-बार परेशान हो रहे थे। वे इस सम्बंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ठेकेदार को फोन कर जानकारी ले रहे थे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जस्ट टुडे को भी फोन किया था। इसके बाद जस्ट टुडे ने सम्बंधित फर्म के ठेकेदार मदन चौपड़ा से भी इस बारे में बात की थी। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते इस सड़क का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि कलक्टर के आदेश हैं कि अनहोनी की आशंका के चलते कहीं पर भी बारिश में निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जाएं। ऐसे में इस सड़क के निर्माण में देरी हो रही थी। उन्होंने जस्ट टुडे को बताया था कि बुधवार से सड़क निर्माण शुरू हो जाएगा। आखिरकार सड़क निर्माण शुरू हो ही गया।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज