कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला पहुंचे जयपुर, भारद्वाज ने की अगवानी
- कांग्रेस नेता को आलाकमान ने मुख्यमंत्री गहलोत की तबीयत जानने भेजा
जस्ट टुडे
जयपुर। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला शुक्रवार को जयपुर पहुंचे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज सांगानेर स्थित जयपुर एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी करने पहुंचे। भारद्वाज के साथ कई अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी साथ थे। भारद्वाज ने एयरपोर्ट पर राजीव शुक्ला का स्वागत किया। इसके बाद शुक्ला भारद्वाज के साथ सीधे मुख्यमंत्री आवास गए।
चुनाव नतीजों पर भी करेंगे चर्चा
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुशलक्षेम जानने शुक्ला को कांग्रेस आलाकमान ने प्रतिनिधि के तौर पर भेजा है। राजीव शुक्ला प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। वे उनसे पंचायत और जिला परिषद् के संभावित चुनाव नतीजों पर भी चर्चा करेंगे। संभवत: शुक्रवार देर रात तक या शनिवार को राजीव शुक्ला वापस दिल्ली चले जाएंगे। वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आलाकमान को उनकी तबीयत की जानकारी देंगे।