भारद्वाज ने देकर आवास और अन्न, रीट परीक्षार्थियों का मन किया प्रसन्न

- सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने प्रदेशभर से आए रीट अभ्यर्थियों की मदद को बढ़ाए दोनों हाथ



जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। कोरोना काल में उनका सेवा भाव पूरी विधानसभा देख ही चुकी है। प्रदेशभर से आने वाले रीट परीक्षार्थियों की मदद के लिए भी उन्होंने दोनों हाथ बढ़ा दिए। पुष्पेन्द्र भारद्वाज और उनकी टीम ने रीट परीक्षार्थियों के लिए पूरी विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर आवास, भोजन, पेयजल, फल और आहार की पूरी व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध कराई। प्रदेशभर से सांगानेर विधानसभा के सेंटर्स पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थी भी अपनी इस मदद से प्रसन्न हो गए। सभी ने इस मदद के लिए पुष्पेन्द्र भारद्वाज और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को ऐसा ही होना चाहिए।

सेंटर्स के पास की ठहरने और खाने की व्यवस्था


इस बारे में पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि रीट परीक्षा प्रदेश की सबसे बड़ी है। इसमें करीब 16.51 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। सांगानेर विधानसभा में भी कई जगह इनके सेंटर्स आए थे। चूंकि, बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए आवास और भोजन सबसे बड़ी समस्या होती है। उनके पास इतना पैसा और समय भी नहीं होता है कि वे अपने लिए इनकी व्यवस्था करें। ऐसे में हमारी टीम ने सोचा कि इनकी सहायता के लिए आवास, भोजन जैसी मूलभूत जरूरतों की पूर्ति निशुल्क की जाए। इसके बाद टीम ने सांगानेर विधानसभा में सेंटर्स के पास वाली विभिन्न जगहों पर परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क भोजन और आवास की व्यवस्था की गई। 

आगे भी जारी रहेगा सेवाभाव 

भारद्वाज ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए एक दिन पहले यानी शनिवार से ही व्यवस्था की गई। शनिवार को उन्हें शाम का भोजन, रात को ठहरने की व्यस्था की गई। फिर रविवार सुबह नाश्ता दिया गया। उन्हें सेंटर्स तक छोडऩे की व्यवस्था भी की गई। साथ ही सेंटर्स के बाहर भी फल और जल की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही दोनों पारियों में बैठने वाले परीक्षार्थियों को रविवार शाम का खाना और ठहरने की व्यवस्था की गई। भारद्वाज ने प्रसन्नता व्यक्त की, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को भोजन, फल और जल के लिए परेशान नहीं होना पड़ा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और भविष्य में भी इसी तरह के सेवाभाव को अपनाए रखने की अपील की।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज