सांगानेर सिन्धी धर्मशाला में 200 परीक्षार्थियों की व्यवस्था

 - अब तक 100 परीक्षार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन



जस्ट टुडे
जयपुर। पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर की ओर से रीट परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। सिन्धी धर्मशाला में शनिवार को परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया। पूज्य सिन्धी पंचायत के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि शनिवार को करीब 100 परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। वहीं लगातार परीक्षार्थियों के फोन आ रहे हैं। पंचायत की ओर से धर्मशाला में इन परीक्षार्थियों के ठहरने और खाने की माकूल व्यवस्था की हुईं हैं। सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए धर्मशाला में 25 और 26 सितम्बर को रहने और भोजन कराया जाएगा। यह सारी व्यवस्था पूज्य सिन्धी पंचायत के संरक्षक भगवान दास गनवानी, अध्यक्ष उत्तम चंद बचानी, उपाध्यक्ष धनालाल चतरानी, कोषाध्यक्ष सतीश वासवानी, मुख्य सलाहकार नेणूमल तेजवानी, छांगामल तीर्थानी, महासचिव राजेश नाजवानी की ओर से की गई है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल