भारद्वाज ने की मंत्री धारीवाल से मुलाकात, व्यापारियों के साथ रहेगी सरकार

 - पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज के साथ न्यू सांगानेर रोड व्यापार मण्डल संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल को सौंपा ज्ञापन

जस्ट टुडे

जयपुर। पीसीसी सचिव और सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने गुरुवार को मुख्य सचेतक महेश जोशी के सानिध्य में नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल से व्यापारियों के हितों के लिए मुलाकात की। इस दौरान भारद्वाज ने धारीवाल से न्यू सांगानेर रोड को 200 फीट चौड़ा नहीं करने के लिए ज्ञापन दिया। धारीवाल ने व्यापारियों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि सरकार आप लोगों के पक्ष में है, जहां भी सरकार की जरूरत होगी, वहां सकारात्मक रूप से आपके साथ रहेगी। उन्होंने न्यायालय की कार्रवाई व्यापार मंडल को अपने स्तर पर ही करने को कहा। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि न्यायालय में सरकार का जवाब व्यापार मण्डल और जनहित के पक्ष में ही होगा।

10 हजार परिवारों पर संकट


भारद्वाज ने धारीवाल को बताया कि यदि रोड को चौड़ा किया गया तो व्यापारियों को बहुत बड़ा नुकसान होगा। इस कार्य से करीब 1000 दुकानदारों को नुकसान होगा। इन दुकानदारों के साथ उनके 10 हजार परिवारों के सामने भरण-पोषण का संकट पैदा हो जाएगा। भारद्वाज ने बताया कि कोरोना के चलते वैसे ही व्यापारी परेशान हैं, यदि रोड को चौड़ा किया गया तो ये दुकानदार सड़क पर आ जाएंगे।

तो पहले दिया जाए मुआवजा और पुर्नवास
भारद्वाज ने कहा कि न्यू सांगानेर रोड पर इतनी जगह नहीं है कि यह 200 फीट की जाए, जनहित की भावनाओं का ध्यान रखते हुए जेडीए को यह रोड 160 फीट चौड़ी ही करनी चाहिए। भारद्वाज ने कहा कि यदि फिर भी जनहित में रोड को चौड़ा करना ही पड़े तो पहले प्रभावित व्यापारियों को उचित मुआवजा दिया जाए और उचित जगह इनका पुर्नवास किया जाए।

प्रतिनिधि मण्डल में ये शामिल
प्रतिनिधि मण्डल में संयोजक कमल नयन गुप्ता, अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा, सीताराम सैनी, गौरव चौधरी आदि उपस्थित रहे। अन्त में मुख्य सचेतक महेश जोशी और जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज की ओर से व्यापार मण्डल के लोगों को सम्बोधित किया गया।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज