सांगानेर में जीरो सैटबैक पर बन रही थी पांच मंजिला इमारत, जेडीए ने की सील

 - आसींद नगर में सड़क पर अतिक्रमण कर लोहे के एंगल और गेट लगाकर रोके गए रास्ते को भी खुलवाया


जस्ट टुडे
जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा शुक्रवार को जीरो सेटबैक पर बॉयलाज का उल्लघंन कर बनाए गए बेसमेंट सहित पांच मंजिला अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग को सील किया गया। निजी खातेदारी की 4 बीघा भूमि पर बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-4 में सांगानेर स्टेडियम के पीछे स्थित आसींद नगर में जेडीए से बिना उप-विभाजन को भूखंडों को मिलाकर जीरो सेटबेक पर बेसमेंन्ट सहित 5 मंजिला निर्माणाधीन व्यावसायिक बिल्डिग़ को सील किया गया। जेडीए की इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईंटो की दीवारों से चिनवाकर गेट, शटरों पर ताले और सील चपड़ी लगाकर जेडीए एक्ट की धारा 34(क) में बिल्डिंग को सील किया गया। 


वहीं सांगानेर स्टेडियम के पीछे स्थित आसींद नगर एवं जैन कॉलोनी के बीच में सड़क पर अतिक्रमण कर लोहे के एंगल और गेट लगाकर अवरुद्ध किए रास्ते को खुलवाया गया। जेडीए द्वारा जोन-10 में ग्राम लखेसरा में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर दक्ष विहार के नाम से आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए बनाई जा रही ग्रेवल सड़क सहित अन्य निर्माणों को ध्वस्त किया गया। जेडीए द्वारा जोन-5  में मानसरोवर के पास, विनायक अपार्टमेंन्ट एम ब्लाक में 30 फीट रोड पर  सीमेन्ट की टाइल्स लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल