सांगानेर के प्राचीन गेट सहित धरोहरों को बचाएंगे बुलचंदानी

- सांगानेर धरोहर बचाओ संघर्ष समिति का किया गठन

महानगर संवाददाता
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा में जनहित, विकास और समाजसेवा के अनेक कार्य कर लोगों के दिलों पर राज करने वाले व्यापारी और समाज-सेवी जयप्रकाश बुलचंदानी ने अब धरोहर बचाने का संकल्प किया है। इसके लिए बुलचंदानी ने सांगानेर धरोहर बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी और महासचिव एडवोकेट दिनेश शर्मा हैं।
          बुलचंदानी ने बताया कि अब वे संघर्ष समिति के जरिए सांगानेर की प्राचीन धरोहरों का संरक्षण करवाकर उन्हें विश्व पटल पर लाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सांगानेर में कई प्राचीन गेट हैं, जो जीर्ण-शीर्ण हैं और अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं। उन्हें अतिक्रमण मुक्त करवाकर उनका जीर्णोद्वार करवाया जाएगा और सांगानेर की मिट रही पहचान को फिर से अमिट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिटी बस स्टैण्ड सर्किल का नामकरण सांगा बाबा सर्किल करवाया जाएगा। साथ ही अन्य धरोहरों को बचाने और उन्हें फिर से जीवित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति में अभी पदाधिकारी बनाने का सिलसिला चल रहा है। जो व्यक्ति धरोहर बचाने में हमारे साथ संघर्ष करना चाहे, वह हमसे जुड़ सकता है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज