परीक्षा से पहले सिंधी छात्रों का भव्य स्वागत

- पूज्य सिंधी पंचायत, सांगानेर की ओर से 101 छात्रों का बहुमान, नाश्ता कराकर भेजा केन्द्र


जस्ट टुडे
जयपुर।
पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के तत्वावधान में सिन्धी भाषा की परीक्षा देने जा रहे 101 बच्चों का ढोल-नगाड़ा और फूलों की बारिश कर भव्य स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद् दिल्ली और शिक्षा मंत्रालय की ओर से भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के द्वारा प्रत्येक केन्द्र पर सिंधी भाषा की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में सिंधी समाज के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कई केन्द्र बनाए गए हैं। सिंधी भाषा पढ़ाने वाले शिक्षक मनीष लोकवाणी, शिक्षिका ज्योति पहलवानी ने बताया कि सांगानेर और बक्सावाला के करीब 101 सिंधी बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। इससे पहले सभी बच्चों का अमरापुर दरबार सिंधी कॉलोनी में स्वागत किया गया। सभी ने शीशमहल भगवान झूलेलाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सभी बच्चों को नाश्ता करवाकर परीक्षा केन्द्र भेजा गया। 

ये गणमान्य रहे उपस्थित

कार्यक्रम में पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के संरक्षक भगवान दास गनवानी, अध्यक्ष उत्तम चंद बचानी, कोषाध्यक्ष सतीश वासवानी, ठाकुर दास गंगवानी, मुख्य सलाहकार नेनूमल तेजवानी, प्रचार मंत्री सुनील कुमार तुलसानी, सचिव ठाकुर दास तुलसानी, सदस्य सोनू खेमचंधानी, विनोद भागवानी सहित सिन्धी समाज के गणमान्य मौजूद रहे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज