सांगानेर बाजार में आदर्श व्यापार महासंघ का बजा बिगुल, 31 मार्च को चुनाव

- 900 व्यापारी जुड़े महासंघ से, अभी जारी है सदस्यता अभियान

महानगर संवाददाता
जयपुर।
सांगानेर बाजार में व्यापारियों के हितों की पैरवी करने के लिए बने 'आदर्श बाजार महासंघ' की ओर से सदस्यता अभियान करीब पूरा कर लिया गया है। एक अनुमान के मुताबिक सांगानेर बाजार में 1150 दुकानें हैं, इनमें से 900 लोगों को सदस्य बना लिया गया है। वहीं सदस्यता अभियान चल रहा है, इस माह के अंत तक शेष व्यापारियों को भी इसमें जोड़ दिया जाएगा। 
          चुनाव समिति के संयोजक जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि आदर्श व्यापार महासंघ के बैनर तले चुनाव कराया जाएगा। चुनावों की तिथि 31 मार्च तय की गई है। उस दौरान व्यापार भी ज्यादा नहीं रहता है, साथ ही कोरोना काल भी लगभग खत्म हो जाएगा। ऐसे में व्यापारियों के पास चुनाव में भागीदारी निभाने का पूरा मौका होगा। 

राजनीतिक दल का नहीं हो पदाधिकारी और बाजार में हो स्थाई दुकान...वह व्यापारी लड़ सकता है चुनाव

बुलचंदानी ने बताया कि आदर्श व्यापार महासंघ में कोई भी व्यापारी किसी भी पद पर चुनाव लड़ सकता है। लेकिन, सांगानेर बाजार में उसकी स्थाई दुकान होनी चाहिए। यदि किसी के पास स्थाई दुकान नहीं है तो भी वह चुनाव लड़ सकता है। इसके लिए उसका किरायानामा करीब 7 वर्ष से अधिक पुराना होना चाहिए। साथ ही ट्रेड लाइसेंस भी तीन साल पुराना होना चाहिए। साथ ही किसी राजनीतिक दल में पदाधिकारी नहीं होना चाहिए। बुलचंदानी ने बताया कि लोकतंत्र में चुनाव ही एकमात्र विकल्प है। इसके जरिए चुना गया व्यक्ति ही सर्वमान्य होता है। इसलिए आदर्श व्यापार महासंघ में कोई भी व्यापारी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकता है। इससे यह फायदा होगा कि व्यापारी जिसे चुनेंगे, वह व्यापारियों के हितों की ही पैरवी करेगा। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज