वार्ड 94 की अब ऊंची-नीची नहीं रहेगी डगर
- पुष्पेन्द्र भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में हुआ वार्ड 94 में सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
जस्ट टुडे
जयपुर। नगर-निगम ग्रेटर के वार्ड 94 में सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से 5 सड़कों के निर्माण का मुहूर्त किया गया। इन सड़कों पर करीब 14 लाख रुपए की लागत आएगी। काफी समय से रोड के लिए तरस रहे सांगानेर विधानसभा वासियों की मांग अब भारद्वाज के प्रयासों से पूरी हो रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रत्येक विधानसभा में विकास कार्यों के लिए 5-7 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वार्ड 94 में उसी फंड में से इन सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
इसके तहत नेवटा नहर से अंकित स्कूल तक, बाबूलाल जी के मकान के पास बावड़ी का बाड़ा में, तेजाजी का बाड़ा छोटूलाल सैनी के मकान के सामने, तेलियों के मकान के पास तथा तेजाजी का बाड़ा में (रेगरों की मोरी) पास इन सड़क का निर्माण होगा।
भारद्वाज के प्रयास ला रहे रंग
वार्ड 94 पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी ने बताया कि जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से सांगानेर विधानसभा में चहुंओर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। वार्ड 94 में भी भारद्वाज के प्रयासों से ही सड़क निर्माण कार्य का शुभ मुहूर्त किया गया। सैनी ने बताया कि इससे पहले भी वार्ड 94 में भारद्वाज की ओर से सीसी रोड का निर्माण करवाया जा चुका है। इससे क्षेत्रवासियों को भरपूर राहत मिल रही है।
बनाया जा रहा है मॉडल वार्ड
अमित सैनी ने बताया कि पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में वार्ड 94 को 'मॉडल वार्ड' के रूप में तैयार करने के संकल्पबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़कों के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि वार्ड में सिर्फ सड़कों का ही नहीं, बल्कि पानी की निकासी, बिजली, रोड लाइट आदि सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
विधानसभा को मिल चुकी हैं कई सौगात
पुष्पेंद्र भारद्वाज के प्रयासों से सांगानेर विधानसभा को कई सौगातें मिल चुकी हैं। इनमें सैटेलाइट हॉस्पिटल, सरकारी कॉलेज, डिस्पेंसरी, सीसी रोड़, विभिन्न जगहों पर ट्यूबवैल, पूरे विधानसभा में लाइट सहित कई अन्य जन कल्याणकारी कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर पार्षद दीपिका सैनी, पूर्व चेयरमैन जगदीश सैनी, फूलचंद सैनी, बंटी सिंह बन्ना, शेठी सैनी, अनुराग सैनी, महेश शर्मा और राकेश मीणा उपस्थित थे।