रिया खान बनीं टीम वीआर राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष

- प्रदेश संयोजक और संस्थापक गौरव जीनगर ने जारी किए आदेश


जस्ट टुडे
जयपुर।
टीम 'वीआर राजस्थान' के प्रदेश संयोजक और संस्थापक गौरव जीनगर ने मिशन 2023 के लिए जयपुर सिविल लाइन निवासी रिया खान को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। खान को दिए गए नियुक्ति पत्र में आशा की गई है कि वे संगठन की रीति-नीति पर चलते हुए उसे मजबूत करने का कार्य करेंगी। साथ ही जनसेवा में आजीवन समर्पित रहने वाली राजमाता विजिया राजे सिंधिया की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। टीम वीर आर राजस्थान ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।   

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज