सांगानेर बाजार के व्यापारी बना रहे आदर्श व्यापार महासंघ, सांगा बाबा के मंदिर से किया सदस्यता अभियान का आगाज


जस्ट टुडे
जयपुर। आखिरकार सांगानेर बाजार का बरसों का इंतजार खत्म हुआ। पहली बार सांगानेर बाजार के व्यापारी खुद अपना महासंघ बना रहे हैं। पहली बार महासंघ राजनीतिक दल से मुक्त होता दिख रहा है। पहली बार सांगानेर बाजार में व्यापारी एकता दिख रही है। पहली बार बाजार में सर्वसमाज के व्यापारी एक मंच पर आए है। ये तमाम पहल जो सांगानेर बाजार में शुरू हुई हैं, उसके लिए व्यापारियों ने बहुत लम्बा इंतजार किया है। नए साल के इस नव्य आयोजन में सभी व्यापारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि पहली बार कोई महासंघ व्यापारियों की ओर से बनाया जा रहा है, जो उनके हितों को सर्वोपरि रखेगा। उन्हें उम्मीद की नई किरण दिखाई दे रही है। इसलिए ही तो नए व्यापार महासंघ के लिए सर्वसम्मति बनाने के लिए सांगा बाबा मंदिर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सर्वसमाज के व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इससे साफ पता चलता है कि व्यापारी राजनीतिक दल से प्रेरित व्यापार महासंघों से आजिज आ चुके थे। व्यापारियों को पता था कि अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। सिर्फ चंद लोगों की ही निजी स्वार्थ की पूर्ति हो रही थी। 

सभी व्यापारियों ने किया पहल का स्वागत: बुलचंदानी


सांगानेर बाजार के सर्वसमाज के व्यापारियों ने सांगा बाबा से आशीर्वाद लेकर आदर्श व्यापार महासंघ के नाम से नया महासंघ तैयार किया है। चुनाव समिति के संयोजक जयप्रकाश बुलचंदानी के साथ इसका आगाज किया गया। बुलचंदानी ने बताया कि सांगा बाबा की विधिवत् पूजा-अर्चना की गई। उन्हें सवा पांच किलो लड्डू का भोग लगाया गया। फिर इस प्रसाद को सांगानेर बाजार के समस्त व्यापारियों को वितरित किया गया। सर्व समाज के इन व्यापारियों ने इस नई पहल का स्वागत किया है और इसमें जुडऩे की इच्छा व्यक्त की है। व्यापारियों का कहना है कि सबसे अच्छी बात इस महासंघ की यह है कि यह राजनीतिक दल से दूर रहेगा। साथ ही अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों का चयन चुनाव के जरिए होगा। बुलचंदानी ने बताया कि आदर्श व्यापार महासंघ के सदस्यता फॉर्म प्रकाशित हो रहे हैं। जल्द ही व्यापारियों से नि:शुल्क सदस्यता फॉर्म भरवाए जाएंगे। इससे यह पता चल जाएगा कि कितने व्यापारी महासंघ के साथ आना चाहते हैं। साथ ही यह फायदा भी होगा कि यदि बाजार में अन्य कोई महासंघ बनता भी है तो यह पता चल जाएगा कि उसके साथ व्यापारी हैं भी या नहीं। 

व्यापारियों की समस्याओं का होगा निस्तारण: बच्चानी

सांगानेर बाजार के सर्वसमाज सेवी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि आदर्श व्यापार महासंघ बनाने का उद्देश्य बाजार का चहुंमुखी विकास कार्य कराना है। साथ ही महासंघ के स्तर पर ही व्यापारियों की छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान भी हो जाए। अभी बाजार में यूडी टैक्स जमा कराने के व्यापारियों को नोटिस मिल रहे हैं। लेकिन, निगम में व्यापारियों की सामूहिक पैरवी करने वाला कोई नहीं है। ऐसे में व्यापारी खुद ही निगम के चक्कर लगा रहे हैं। महासंघ बनने के बाद पदाधिकारी निगम अधिकारियों से सामंजस्य बिठाकर एक ही जगह ऐसे कार्य सम्पादित करवाएंगे। 

 सर्वसमाज के ये व्यापारी थे मौजूद

बच्चानी ने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की गई थी। ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं हो, इसलिए सभी समाज के व्यापारियों में से एक-एक हो ही बुलाया गया। इस दौरान प्रेम नाटाणी, सुनील डंगायच, दिनेश शर्मा, राम वाधवानी, कमल, पुरुषोत्तम मनवानी, अशोक पटवा, मनीष शर्मा, भगवान, हरीश रेलवानी, महेश प्रेमानी, निक्की, पवन जानानी, नितिन खत्री, अशोक खत्री, विनोद, हेमंत दास रामचंधानी, अब्दुल साजिद बल्ली और  राजेश नाजवानी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे। 

गीदड़ धमकियों का शुरू हुआ दौर

जस्ट टुडे को सूत्रों से पता चला है कि व्यापारियों के लिए आदर्श बाजार महासंघ बनाने के लिए जिन लोगों ने बीडा उठाया है। उन्हें चुनाव ना कराने की धमकी दी जा रही हैं। इन लोगों का कहना है कि यदि सांगानेर बाजार में चुनाव कराए गए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। यदि किसी में हिम्मत है तो बाजार में चुनाव कराकर दिखा दे। हालांकि, जस्ट टुडे को सूत्रों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि धमकी देने वालों में कौन है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज