पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने 30 हजार लोगों के लिए पेयजल का किया इंतजाम

- सांगानेर विधानसभा में प्रताप नगर क्षेत्र में भारद्वाज ने किया पेयजल टंकी का शिलान्यास, पौने तीन करोड़ की आएगी लागत


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर विधानसभा में पिछले तीन वर्षों में विकास कार्यों की झड़ी लग गई है। कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में जनता की कई वर्षों की आस पूरी हो रही है। शनिवार को पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से विधानसभा के प्रताप नगर में 10 लाख लीटर की क्षमता की विशाल पेयजल टंकी का शिलान्यास किया गया। इसके निर्माण पर करीब 2,67,71,814.24 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके निर्माण के बाद ग्रेटर निगम के वार्ड 100 और 101 की 25 कॉलोनियों के करीब 30 हजार से अधिक लोगों को वर्षों पुरानी पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी। इस अवसर पर मौजूद आमजन ने पुष्पेन्द्र भारद्वाज का साफा पहनाकर स्वागत किया और समस्याओं का निराकरण करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। 

स्थानीय विधायकों की उपेक्षा से पेयजल संकट झेल रही थी जनता 


इस दौरान पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई इबारत लिख रहा है। मुख्यमंत्री की बदौलत और कांग्रेस टीम के प्रयासों से सांगानेर विधानसभा में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। जनता पिछले 20 वर्षों से विकास कार्य की बाट जोह रही थी, जो अब कांग्रेस सरकार के राज में पूरी हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रताप नगर क्षेत्र के लोग पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से पेयजल की किल्लत झेल रहे थे। उन्होंने कहा कि वार्ड 100 एवं 101 के निवासियों की 15 वर्ष से अधिक पुरानी मांग पर कभी भी क्षेत्रीय विधायकों ने ध्यान नहीं दिया। जब इस समस्या की जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने इस कार्य को पूरा करने का बीड़ा उठाया और अब इस टंकी का शिलान्यास हो चुका है। जल्द ही इस टंकी का काम पूरा होगा और आसपास के क्षेत्र की लगभग 25 कॉलोनियों के 30 हजार से अधिक लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

सांगानेर की वर्षों पुरानी मांग हुईं पूरी


पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश की कांग्रेस सरकार आमजन के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। आज सांगानेर को वर्षों की मांग के अनुरूप सरकारी कॉलेज, इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूल, सैटेलाइट हॉस्पिटल, बीसलपुर का पानी, सबसे बड़ा सिटी पार्क, जयपुर चौपाटी जैसी अभूतपूर्व सौगातें हमारे प्रयासों से मिल रही हैं। आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में किसी भी तरह की समस्या की जानकारी होने पर टीम पुष्पेन्द्र भारद्वाज पूरी तरह मुस्तैद रहती है और जल्द से जल्द समस्या का निराकारण करवाया जाता है। 

ये भी थे उपस्थित


इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी वार्ड 94, पार्षद हेमराज बैरवा, मोतीलाल शर्मा, हनुमान शर्मा, रामप्रसाद खारड़ा, सुरेश महरवाल, हीरालाल मीणा, एसएन पंवार, पूरण मीणा, दिनेश शर्मा, अमित मिड्डा एवं एडवोकेट श्याम शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग एवं आमजन मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज