'सरकार की योजनाएं व हमारे कर्तव्य' विषय पर विचार गोष्ठी 26 जनवरी को

- समर्पण संस्था की ओर से 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह पर किया जाएगा ध्वजारोहण


महानगर संवाददाता
जयपुर।
त्याग, सेवा, सहयोग व समानता के सिद्धांतों पर कार्य कर रही समर्पण संस्था की ओर से 73 वें गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण व 'सरकार की योजनाएं व हमारे कर्तव्य' विषयक विचार गोष्ठी 26 जनवरी को संस्था कार्यालय 192/38, कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर में प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला अधिकारिता निदेशालय के राज्य समन्वयक डॉ. जगदीश प्रसाद होंगे तथा अध्यक्षता राजस्थान टैक्स बोर्ड के पूर्व सदस्य मदन लाल दूदवाल करेंगे।

अंजली माल्या और रूपल बारूपाल करेंगी मंच संचालन

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजस्थान महाविद्यालय की उप प्राचार्य व राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक पूर्व प्रशिक्षण केंद्र की उपनिदेशक डॉ. सुमन मौर्य, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) की प्रदेश मंत्री अनिता मेहरा, बैंक ऑफ बड़ौदा के सेवानिवृत्त उप महाप्रबन्धक श्याम मोहन व्यास, भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी राजीव कुमार जैन होंगे। मंच संचालन अंजली माल्या व रूपल बारूपाल करेंगी। कार्यक्रम में प्रात: 10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा अन्य अतिथियों, संस्था पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ध्वजारोहण होगा। उसके उपरान्त विचार गोष्ठी में सभी अतिथि व वक्ता 'सरकार की योजनाएं व हमारे कर्तव्यÓ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज