सांगानेर बाजार के सर्वसमाज के व्यापारी बन रहे सदस्य, सिर्फ 4 दिन में 450 बने सदस्य
- आदर्श व्यापार महासंघ की मुहिम...एक महासंघ, एक ही अध्यक्ष को मिल रहा व्यापारियों का जबरदस्त समर्थन
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर बाजार में 'एक व्यापार महासंघ और एक ही अध्यक्ष' की संकल्पना के साथ व्यापारियों की सदस्यता अभियान जारी है। आदर्श व्यापार महासंघ नामक नए संगठन में सांगानेर बाजार के सर्वसमाज के व्यापारी जुड़ रहे हैं। व्यापारियों की ओर से इस मुहिम को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार सांगानेर बाजार के व्यापारी अपना महासंघ बना रहे हैं, जो सिर्फ उनके हितों की पैरवी करेगा। वहीं व्यापारी इस बात से भी खुश हैं कि अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों का चयन चुनाव के जरिए होगा। इससे पता चल सकेगा कि व्यापारी किसे अपना अध्यक्ष चुनना चाहते हैं।
व्यापारी बोले, चुनाव के जरिए पदाधिकारी चुनना सराहनीय कदम
चुनाव समिति के संयोजक जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि पिछले तीन दिन में सर्वसमाज के व्यापारियों का आदर्श व्यापार महासंघ को भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसी के चलते चार दिन में ही करीब 450 से ज्यादा सर्वसमाज के व्यापारियों ने आदर्श व्यापार महासंघ की सदस्यता ले ली है। बुलचंदानी ने बताया कि इस दौरान सभी व्यापारियों ने कहा कि चुनाव के जरिए पदाधिकारी चुनने का कदम बहुत सराहनीय है। साथ ही एक ही व्यापार महासंघ होना भी सुखद संकेत हैं।
व्यापार महासंघ की ताकत का चल सकेगा पता
जस्ट टुडे ने भी इस मुहिम का आकलन किया। इसमें सामने आया कि सदस्यता अभियान अच्छी पहल है। इससे यह पता चल सकेगा कि आदर्श व्यापार महासंघ के साथ कितने व्यापारी हैं। पहले की तरह यदि सांगानेर में दूसरा व्यापार महासंघ बनता है, तो भी यह पता चल जाएगा कि उसके साथ व्यापारी हैं भी या नहीं। जिस व्यापार महासंघ के साथ व्यापारी होंगे, असल में वही सर्वमान्य होगा। इसी तरह लोकतांत्रिक तरीके से जो पदाधिकारी आएंगे, वे ही मान्य होंगे।