सांगानेर विधानसभा में भारद्वाज बदल रहे सडक़ों की काया

मंगलवार को शुरू हुए मंगल कार्य


- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के 5 करोड़ रुपए से सांगानेर विधानसभा में सडक़ निर्माण कार्य शुरू

-कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने वार्ड 94,96, 97 और 98 में विभिन्न सडक़ों के निर्माण कार्य का किया भव्य मुहूर्त



जस्ट टुडे

जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांगानेर विधानसभा में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए की सौगात दी है। इस बजट से मंगलवार को कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से ग्रेटर निगम के वार्ड 94, 96, 97 और 98 में सडक़ों के निर्माण कार्य का सामारोहपूर्वक मुहूर्त किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद हेमराज बैरवा, वार्ड 94 पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी, वार्ड 97 पार्षद प्रतिनिधि राकेश जोतड़, वार्ड 96 पार्षद शिवराज गुर्जर, वार्ड 99 पार्षद रमेश शर्मा, मोतीलाल शर्मा और कॉलोनी के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

युद्ध स्तर पर चलेगा कार्य, क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत



पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि सडक़ों का निर्माण कार्य अब युद्धस्तर पर चलेगा। वर्षों से सडक़ों की मांग कर रहे क्षेत्रवासियों को भरपूर राहत मिलेगी। पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व और निर्देश पर सांगानेर क्षेत्र के सभी वार्डों को ‘मॉडल वार्ड’ के रूप में तैयार करने के संकल्पबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। इन सडक़ों के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी और ट्रेफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। वार्डों में सिर्फ सडक़ों का ही नहीं, बल्कि पानी की निकासी, बिजली, रोड लाइट आदि सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

वार्ड 94 में वर्षों बाद आया इन सडक़ों का नम्बर

पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 94 अमित सैनी ने बताया कि सांगानेर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में पुष्पेंद्र भारद्वाज के सहयोग से विभिन्न सडक़ों के निर्माण कार्य का मुहूर्त किया गया। इसके तहत वार्ड 94 में सहारा नगर में डामर सडक़ निर्माण कार्य का मुहूर्त किया गया। साथ ही , दुलीचंदजी के मकान से पांचू जी के मकान, शिकारपुरा रोड गोपाल जी की होटल के सामने तक डामर सडक़ निर्माण कार्य का भारद्वाज ने मुहूर्त किया।

वार्ड 96 में बनेंगी सर्वाधिक सात सडक़ें



पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने मंगलवार को सबसे ज्यादा सडक़ों का मुहूर्त वार्ड 96 में किया। इनमें एलएनटी रोड मुहाना मोड से झूलेलाल नगर, हीरावाली तलाई जेडीए चारागाह-तिलक नगर श्रीजी नगर-विनायक नगर-तुलसी नगर-दोरायों की कोठी डामर रोड, शिव मन्दिर से थरपालों की ढाणी तक, बागडों का बड़ वाली रोड से कुतरों की ढाणी तक, हीरा विहार ब्लॉक बी चौधरी के मकान से कुमावत के मकान तक, गोविन्द नगर प्लॉट नं 35 से 26 तक, श्री विनायक विहार और गोपाल विहार में सडक़ निर्माण कार्य शुरू किए गए।

वार्ड 97 के निवासियों के खिले चेहरे


रैगरों का मोहल्ला शिकारपुरा में एंट्री की साइड का रास्ता, शंकर कॉलोनी रेलवे अंडरपास के पास रामसिंहपुरा, खातियों की ढाणी बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने सायपुरा तक और बाजनी तलाई में डामर सडक़ बनाई जाएंगी।

वार्ड 98 की अब राह होगी आसान



शिक्षा सागर विस्तार एवं ब्लॉक तक, शिक्षा सागर विस्तार खन्नाजी के मकान से शनि मंदिर होते हुए कालूजी की पानी की टंकी तक, शिक्षा सागर प्लॉट नंबर 118 से दुकान नंबर 35, 36 की लिंक रोड तक, शिक्षा सागर रोजगारेश्वर मंदिर तक, इंदौरा की ढाणी रेलवे क्रॉसिंग के पास गली नम्बर 3, 4 में डामर सडक़ निर्माण किया जाएगा।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज