सांगानेर बाजार में सब हवा...सिर्फ आदर्श व्यापार महासंघ की 'हवा'

 - आदर्श व्यापार महासंघ की मुहिम को मिल रहा सर्वसमाज के व्यापारियों का अपार जनसमर्थन, 5 दिन में 500+ जुड़े व्यापारी

- अब बाजार में ना कोई पूर्व, ना होगा भूतपूर्व...अब होगा अभूतपूर्व


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर बाजार में 'आदर्श व्यापार महासंघ' की मुहिम को व्यापारी अपना भरपूर समर्थन दे रहे हैं। आदर्श व्यापार महासंघ के विजन और घोषणा-पत्र को पढ़कर सर्वसमाज के व्यापारी हाथों-हाथ इसके सदस्य बन रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि पहली बार सांगानेर बाजार में व्यापारियों का महासंघ बनने जा रहा है। यदि इसमें सदस्यता के रूप में आहुति नहीं दी तो फिर पछतावे के अलावा कुछ और नहीं बचेगा। सर्व-समाज के व्यापारियों का कहना है कि पहली बार किसी महासंघ ने ताल ठोककर कहा है कि इसमें राजनीतिक पद पर बैठे किसी व्यापारी को पदाधिकारी नहीं बनाया जाएगा। साथ ही दुकान पर बैठने वालों को ही व्यापारी माना जाएगा और उन्हें ही सदस्य बनाकर वोट देने का अधिकार दिया जाएगा। 

विजन और घोषणा-पत्र को पढ़ तुरन्त जुड़ रहे व्यापारी


चुनाव समिति में शामिल पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि जयप्रकाश बुलचंदानी, दिनेश शर्मा, अब्दुल, पवन सहित चुनाव समिति के कर्मठ कार्यकर्ता रोजाना आदर्श व्यापार महासंघ का सदस्यता अभियान चला रहे हैं। इसमें हम सबसे पहले व्यापारियों को अपना विजन और घोषणा-पत्र के बारे में बता रहे हैं। इसके बाद सर्वसमाज के व्यापारी आदर्श व्यापार महासंघ से हाथों-हाथ जुड़ रहे हैं। रोजाना हम सांगानेर के एक-एक बाजार का दौरा कर रहे हैं। वहां के सर्वसमाज के व्यापारी इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं। 

अभी तक 580 व्यापारी बन चुके सदस्य

वहीं चुनाव समिति संयोजक जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि व्यापारिक व्यस्तता और खराब मौसम के बाद भी सिर्फ पांच दिनों में ही सांगानेर बाजार के करीब 580 सर्वसमाज के व्यापारी आदर्श व्यापार महासंघ से जुड़ चुके हैं। बुलचंदानी ने बताया कि उन्होंने अभी तक मुख्य बाजार, सुनारों की गली, पहलवान गली, कशीदा गली, बरगेटों का चौक, गांधी मार्केट, मोदी मार्केट, एजी मेंशन में सर्वसमाज के व्यापारियों को सदस्य बना चुके हैं। रोजाना सदस्यता अभियान चल रहा है। जल्द ही सदस्यता अभियान पूरा कर चुनाव के जरिए कार्यकारिणी चुन ली जाएगी। 

जस्ट टुडे की अपील, सही का दें साथ

बाजार में नए व्यापार महासंघ के इस महाकुंभ में सर्वसमाज के व्यापारी अपना पूरा सहयोग दें। आप स्वयं इस बार अपना व्यापार महासंघ बनाएं। पहली बार सांगानेर बाजार का व्यापार महासंघ 'राजनीतिक बेड़ीÓ से मुक्त होने जा रहा है। आप भी इस मुहिम का बीड़ा उठाने वालों का भरपूर साथ दें। आप मंथन करें, कौन आपका सच्चा हितैषी है। अभी तक किसने आपके हकों की पैरवी की है। अभी तक कौन आपके सुख-दुख में भागीदार बना है। अभी तक किसने आपसे पूछकर बाजार में विकास कार्य करवाएं हैं। यदि आपको लगता है कि अभी तक इनमें से किसी में भी आपको भागीदारी नहीं मिली है तो सही वक्त है, अपना व्यापार महासंघ चुनने का। उखाड़ फेंकों निजी स्वार्थों की पूर्ति करने वालों को। बदलाव की इस बयार में अपना पूरा साथ सही चुनने को दें। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज