50 परिवारों को राशन किट वितरित

- समर्पण संस्था की ओर से श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संस्थान के सहयोग से किया गया चयन 



जस्ट टुडे
जयपुर।
जरूरतमंद, असहाय व पीडि़त व्यक्तियों के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से श्री साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अभियान अन्नदानम् दिवस पर स्थानीय इकाई श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संस्थान के सहयोग से चयनित 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किए गए। राशन किट 50 जरूरतमंद परिवारों की सूची बनाकर वस्त्र बैंक परिसर करतारपुरा में वितरित किए गए।

यह था किट में 

राशन किट में 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, आधा किलो दाल, 1 किलो गुड, 250 ग्राम चाय, 1 किलो नमक, 1 लीटर रिफाइंड तेल, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम धनिया का पैकेट था। 

माल्या के साथ ये भी थे उपस्थित

इस अवसर पर समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के साथ श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संस्थान के मंत्री अभय नाहर, उपाध्यक्ष ज्ञानचन्द मुथा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा शिमला नाहर, समता युवा संघ के अध्यक्ष अक्षय नाहर व उपाध्यक्ष संजय सांड, समता बहु मंडल अध्यक्षा चंचल गोलेछा, समाजसेवी राज कुमार नाहर, उषा मुथा, श्वेता सांड, नीना सुखलेचा, सचेन्द्र सुखलेचा, संचय सुखलेचा, सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज