सांगानेर सैटेलाइट हॉस्पिटल में शुरू हुआ कोविड वैक्सीनेशन

- ब्लॉक सीएमओ ने वैक्सीन लगवाकर किया उद्घाटन

- सैटेलाइट प्रभारी सहित सभी डॉक्टर्स ने भी लगवाई वैक्सीन

जस्ट टुडे
जयपुर।
प्रदेशभर में कोविड-19 वैक्सीन फ्रंट लाइन हैल्थ वर्कर्स को लगाई जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को सांगानेर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। वैक्सीनेशन का विधिवत् उद्घाटन ब्लॉक सीएमओ डॉ. धनेश्वर शर्मा और सांगानेर सैटेलाइट प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा की ओर से की गई। वैक्सीनेशन की पहली डोज ब्लॉक सीएमओ डॉ. धनेश्वर शर्मा ने लगवाई। इसके बाद सैटेलाइट प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने भी वैक्सीन लगवाई। 

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित



ब्लॉक सीएमओ डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका अभी तक कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। हम लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं, जिससे लोगों में जागरूकता फैले। सैटेलाइट के सभी डॉक्टर्स नेे वैक्सीन लगवाई। 

7 दिनों तक चलेगा वैक्सीनेशन



सैटेलाइट प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि लोगों में वैक्सीन को लेकर काफी भ्रम है। लेकिन, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।  उन्होंने बताया कि यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम आगामी 7 दिनों तक चलेगा। 

इनका भी रहा सहयोग

इस मौके पर डॉ. आभा सेठी, डॉ. अंजू अरोड़ा, डॉ. राम राय शर्मा के साथ ही सभी चिकित्सालय स्टाफ और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कौशल्या, अजीता और लालचंद आदि ने सहयोग दिया। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

ग्रेटर चेयरमैन अरुण शर्मा बने ‘डायनेमिक पार्षद’