पीएचसी पत्रकार कॉलोनी में नि:शुल्क जांच योजना हुई शुरू
- मरीजों को अब मानसरोवर और सांगानेर नहीं जाना पड़ेगा
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर धोलाई पत्रकार कॉलोनी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का सोमवार को शुभारंभ हुआ। योजना का शुभारंभ पूर्व पार्षद धर्मसिंह सिंघानिया व पत्रकार कॉलोनी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने जांच करवाकर की।
16 प्रकार की जांच अब नि:शुल्क
धर्म सिंह सिंघानिया ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के तहत 16 प्रकार की जांच नि:शुल्क की जाएगी। इससे गर्भवती महिलाओं को किरण पथ या सांगानेर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर सभी ने राजस्थान सरकार व चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा का आभार जताया है।