'विविधता में एकता' संगोष्ठी 26 जनवरी को

- समर्पण संस्था की ओर से प्रताप नगर में किया जा रहा है आयोजन



जस्ट टुडे
जयपुर।
मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से गणतंत्र दिवस पर 'विविधता में एकता' विषयक विचार गोष्ठी 26 जनवरी को कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर, सांगानेर के सामने पार्क में आयोजित की जाएगी।

बेरवाल होंगे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आई.पी.एस. व पूर्व सदस्य राजस्थान लोक सेवा आयोग के. एल. बेरवाल होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी व समर्पण संस्था के मुख्य संरक्षक कर्नल एस. एस. शेखावत करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला व सेशन न्यायाधीश इन्दु पारीक, वार्ड नम्बर 118 जयपुर ग्रेटर की पार्षद ममता शर्मा, स्वायत्त शासन विभाग के मुख्य अभियन्ता महेन्द्र कुमार बैरवा, आईसीआईसीआई बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार जैन, समाजसेवी व सिरामिक व्यवसायी बलराम चौधरी होंगे। 

यह भी होगा कार्यक्रम में

विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता पूर्व जिला न्यायाधीश उदय चन्द बारूपाल, समाजसेवी जनाब अब्दुल सलाम जौहर, आध्यात्मिक विचारक स्वामी बाबा भारत होंगे। मंच संचालन आर.जे.एंकर व वॉयस आवर आर्टिस्ट नवदीप सिंह होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के साथ संस्था पदाधिकारी व सदस्यगण ध्वजारोहण करेंगे। फिर गोष्ठी में सभी अतिथि व वक्ता 'विविधता में एकताÓ विषय पर विचार प्रस्तुत करेंगे।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज