सांगानेर में सिन्धी समाज ने ठोकी ताल, लाहोटी की बिगाड़ेंगे चाल

निकाय चुनाव 2020 : सांगानेर में टिकट वितरण से नाराज हुआ सिन्धी समाज, विधायक को खुली चुनौती... अब कांग्रेस का करेंगे समर्थन

जस्ट टुडे
जयपुर। निकाय चुनाव के टिकट वितरण से नाराज सिन्धी समाज ने सांगानेर में विधायक अशोक लाहोटी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सिन्धी समाज ने निकाय चुनाव में भाजपा को समर्थन नहीं देने का खुला ऐलान कर दिया है। सिन्धी समाज का कहना है कि विधायक लाहोटी ने कई योग्य, निष्ठावान और कर्मठ सिन्धी समाज के कार्यकर्ताओं के टिकट काट दिए। इससे सिन्धी समाज की भावनाएं आहत हुईं हैं। उन्होंने विधायक लाहोटी को भी चेतावनी दी कि इस बार के विधानसभा चुनावों में वे उनको भी समाज की ताकत दिखा देंगे। 


सांगानेर विधानसभा में 40,000 सिन्धी



सांगानेर पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी
ने बताया कि सांगानेर विधानसभा में करीब 40,000 सिन्धी समुदाय है। सांगानेर, प्रतापनगर, दुर्गापुरा और मानसरोवर सहित हर जगह  सिन्धी समुदाय के लोग अभी तक भाजपा के प्रति अपनी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और वफादारी निभाते आए हैं। लेकिन, उस वफादारी और ईमानदारी का आज अंत हो गया। क्योंकि, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने निकाय चुनावों में सिन्धी समाज की अनदेखी की है। उन्होंने सिन्धी समाज के योग्य कार्यकर्ताओं के टिकट काट दिए। व्यापार महासंघ, सांगानेर, व्यापार मंडल मानसरोवर और थड़ी मार्केट के व्यापारी विधायक अशोक लाहोटी का बहिष्कार करता है। 


निकाय चुनाव में कांग्रेस के साथ सिन्धी समाज


उत्तमचंद बच्चानी का कहना है कि हमने समाज के लोगों से अपील की है कि निकाय चुनाव में भाजपा को वोट ना दें। समाज की एकता का परिचय दें। अशोक लाहोटी इस भ्रम में ना रहें कि वे सिन्धी समाज की भावनाओं को आहत करके पार्टी व स्वयं को जीत दिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों में सिन्धी समाज कांग्रेस को समर्थन दे रहा है। इसके साथ ही हम सभी व्यापारी भी कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं। आगामी कुछ दिनों में सभी व्यापारी मिलकर व्यापार महासंघ, सांगानेर को भंग करेंगे। फिर अध्यक्ष और महामंत्री सहित कई पदाधिकारी नए बनेंगे। 


लाहोटी ने किया सिन्धी समाज से धोखा


सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने सिन्धी समाज के साथ धोखा किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हम सभी ने मिलकर इन्हें विधायक बनाया। सांगानेर में हमने भाजपा का सम्मान बनाए रखा। सिन्धी समाज सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा के कहने पर विधानसभा चुनावों में अशोक लाहोटी को समर्थन दिया। निकाय चुनावों ने इन्होंने ज्ञानदेव आहूजा का भी कहना नहीं माना। आगामी विधानसभा चुनावों में लाहोटी को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज