मतदान सम्बंधी जानकारी देगा ‘मतदाता सहायता सेवा‘

नगर निगम चुनाव 2020  


जस्ट टुडे
जयपुर। चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि नगर निगम चुनाव-2020 के दौरान अपने मतदान केंद्र, भाग संख्या या अन्य किसी भी जरूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए मतदाता राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या ‘मतदाता सहायता सेवा‘ की मदद ले सकते हैं।



मेहरा ने बताया कि नगर निगम चुनाव में वार्डों की संख्या में इजाफा होने के कारण मतदान केंद्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में नई जगहों पर मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। ऐसे में हो सकता है कि मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र की जानकारी ना हो। उन्होंने कहा कि मतदाता मतदान के लिए जाने से पहले मतदान केंद्र से जुड़ी सभी जानकारी आयोग की वेबसाइट sec.rajasthan.gov.in या ‘मतदाता सहायता सेवा‘ के जरिए भी जान सकते हैं। मतदाता वेबसाइट पर नाम द्वारा या इपिक कार्ड के नंबर द्वारा भी मतदाता सूची में स्वयं का नाम एवं संबंधित मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


आयुक्त ने बताया कि कोई भी मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में मतदाता से संबंधित प्रविष्टि जैसे मतदाता का नाम, वार्ड नम्बर, मतदाता क्रमांक एवं मतदान केंद्र आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए SMS Gateway Service उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए कोई भी मतदाता मोबाइल नम्बर 7065051222 पर SEC VOTER अंकित कर स्पेस के बाद Epic No अंकित कर SMS करेगा तो SMS के जरिए चंद सैकंड में ही उससे संबंधित प्रविष्टि का विवरण प्राप्त हो जाएगा।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज