जयपुर हैरिटेज में अब तक सबसे कम मतदान

नगर-निगम चुनाव 2020: प्रदेश की तीनों निगमों में दोपहर बाद बढ़ा वोटिंग प्रतिशत, एक बजे तक तीनों निगमों में 38.75 फीसदी हुआ मतदान 



जस्ट टुडे

जयपुर। प्रदेश में जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगमों में गुरुवार को प्रथम चरण का चुनाव हो रहा है। इसके लिए सुबह 7:30 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। कोरोना के चलते मतदान केन्द्रों पर सुबह बहुत कम लोग पहुंचे। सुबह 10:00 बजे तक जयपुर हैरिटेज में सिर्फ 16.91 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर बाद लोग घरों से निकलने लगे और धीरे-धीरे मतदान प्रतिशत में वृद्धि भी होने लगी। सुबह 10:00 बजे तक प्रदेश की तीन नगर-निगमों में 18.30 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा जोधपुर में 18.30 फीसदी मतदान हुआ था।  


जयपुर हैरिटेज में 37.08 फीसदी मतदान


दोपहर बाद लोग घरों से निकले और मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि हुई। प्रदेश की तीन नगर-निगमों में दोपहर एक बजे तक 38.75 फीसदी मतदान हुआ। जोधपुर उत्तर में एक बजे तक सबसे ज्यादा 42.63 फीसदी, कोटा उत्तर में 38.91 और जयपुर हैरिटेज में सबसे कम 37.08 फीसदी मतदान हुआ। जयपुर हैरिटेज में कुल 932908 मतदाता हैं। एक बजे तक करीब 345930 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज