वार्ड 90 में लगेगा नि:शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प

- श्री मिथिला शरण सत्संग भवन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगेगा कैम्प

- वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड और बीमारी का साथ लाएं सर्टिफिकेट

जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर स्थित वार्ड 90 के पार्षद पवन गोठरवाल और सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अभिषेक शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। हायर सैकण्डरी स्कूल रोड स्थित श्री मिथिला शरण संत्सग भवन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैम्प लगेगा। कैम्प में सांगानेर सैटेलाइट अस्पताल के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। 

कैम्प में विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद

सांगानेर सैटेलाइट प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि कैम्प में चिकित्सा अधिकारी डॉ. निधि शर्मा, डॉ. मानू गौड़ मौजूद रहेंगी। इनका सहयोग एएनएम गौरी शर्मा और अजिता देंगी। सैटेलाइट प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि कुछ शर्तों के साथ कैम्प की अनुमति दी गई है। इसके तहत कैम्प की सारी व्यवस्था पार्षद स्तर पर की जाएगी। कैम्प में कोई भी राजनीतिक प्रदर्शन नहीं हो। कोविड गाइडलाइन की पूर्णरूप से पालना हो। साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था भी पार्षद स्तर ही की जाएगी। 

45 वर्ष और उससे अधिक को लगेगा वैक्सीन

सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने बताया कि वैैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड साथ लाएं। साथ ही यदि कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीडि़त है तो सम्बंधित डॉक्टर का पर्चा भी साथ लाएं। कैम्प में 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। शिविर में वार्ड 90 स्थित आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता नवरत्न देवी छीपा और आशा सहयोगिनी अनोप देवी का भी विशेष सहयोग रहेगा। वहीं पार्षद पवन गोठरवाल ने बताया कि कैम्प की सारी व्यवस्थाएं कर ली गईं हैं। शिविर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक टीकाकरण किया जाएगा। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

ऑनलाइन शिक्षा फेल, पढ़ाई के बदले पोर्न वीडियो का 'खेल'

व्यापारी रात 9 बजे तक खोल सकते हैं दुकान