हाथ का दिया साथ तो राजसमंद में विकास की बात

 राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: राजसमन्द में उदय लाल आंजना, प्रमोद जैन भाया ने कांग्रेस के पक्ष में मांगे वोट


जस्ट टुडे                                                             राजसमंद। राजसमंद विधानसभा उपचुनाव को लेकर निजी होटल में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ,खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने प्रेसवार्ता आयोजित की ।

            प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री उदयलांल आंजना ने राजसमंद की जनता से ढाई साल के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का आवाहन करते हुए कहा कि कांग्रेस की जीत से राजसमंद में अनेक विकास के आयाम स्थापित होंगे । राजसमंद झील को भरने के लिए बड़ी योजनाएं लाई जाएंगी ,वाटर स्पोर्ट्स जैसे खेलों का हब बनेगा , युवाओं के रोजगार के लिए बड़ी इंड्रस्टी लाई जाएगी । चिकित्सा के क्षेत्र की समस्याओं का जल्द निदान होगा राजसमंद में ही मेडिकल कॉलेज ,नर्सिंग एवम फार्मेसी जैसे महाविद्यालय खोले जाएंगे जिससे क्षेत्र के युवाओं नौजवानों को उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए दूर नहीं जाना पड़े।           

भाजपा की कथनी-करनी में अंतर

विगत लंबे अरसे से जनता द्वारा भाजपा को पूर्ण बहुमत देने पर भी राजसंमद बड़ी योजनाओं से वंचित ही रहा क्योंकि भाजपा सिर्फ जाति धर्म पर वोट लेती है। विकास के नाम पर तो आज भी कोई बात नहीं करती। भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है। अन्यथा स्व विधायक के जलदाय मंत्री रहते राजसमंद की जनता आज तक पानी की समस्याओं से जूझ रही है। खारी फीडर जैसी योजनाओं को लाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया लेकिन विगत 20 वर्षों में विधायक द्वारा उसको चौड़ा तक नहीं कर पाए जिससे झील भरने के लिए अधिक जलराशी आ सके। यहां तक कि खारी फीडर की मरम्मत तक नहीं करवाई, जिसमें हज़ारों क्यूसेक पानी वेस्ट जाता है। क्योंकि लंबे समय से खारी फीडर की देखभाल के आभाव में अनेकों स्थानों से शत विक्षत हो रही है ।

राजसमंद को मिलेगी मार्बल मंडी की सौगात 

साथ ही खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने राजसमंद की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी एक भामाशाह है जो अपने निजी धन से क्षेत्र का विकास करते हैं, अगर जनता उन्हें आशीर्वाद देगी तो निश्चित ही राजसमंद विकास की और आगे बढ़ेगा।चूंकि राजसमंद खनिज संपदा से भरपूर है तो विकास की भी प्रचुर संभावनाएं हैं। राजसमंद में मार्बल के अथाह भंडार होने पर भी लंबे अरसे से मार्बल मंडी की घोषणा को तरस रहा है। लेकिन कांग्रेस के विधायक की जीत होने पर शीघ्र ही सरकार द्वारा राजसमंद को मार्बल मंडी की सौगात दी जाएगी।

            साथ ही खान मंत्री प्रमोद जेन भाया ने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए उधोग हब के आधार पर काम किए जाएंगे। गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक तबके को लाभान्वित होने का मौका मिलेगा बनिस्पत भाजपा को जिताने पर सरकार नहीं होने का बहाना कर विकास को अवरूद्ध कर देंगे।

विकास के आयाम होंगे स्थापित

प्रेसवार्ता में प्रदेश महासचिव एवम जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज द्वारा भी राजसमंद की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील करते कहा कि यह ढाई साल बहुत महत्वपूर्ण है तनसुख बोहरा के जितने पर राजसमंद में विकास के आयाम स्थापित होंगे। राजसंमद विकास की बुलंदियों पर पहुँचेगा। राजसमंद झील में पानी की आवक के लिए खारी फीडर को चौड़ा कर बड़ी योजना से जोड़ कर पानी लाया जाएगा, जिससे झील हमेशा लबालब रहे और किसानों को खेती के लिए भी भरपूर पानी मिल सके। राजसमंद में वातानुकूलित ऑडिटोरियम बनेगा जिससे क्षेत्र के बड़े आयोजन के लिए काम आ सके ।

       साथ ही कहा कि राजसमंद शहर की विधुत लाइन को जमीन के अंदर किया जाएगा जिससे शहर का सौंदर्य बढेगा। वाटर स्पोर्ट्स जैसे क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा जिससे देश विदेश तक राजसमंद का नाम होगा। जनता से अपील करते हुए कहा कि विकास के नाम पर एक बार कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को मत एवम समर्थन देकर विजयी बनाए। इस मौके पर नगर परिषद सभापति अशोक टाक, युवा नेता रमेश राठौड़,जिला कांग्रेस कमैटी सचिव कूलदीप शर्मा आदि भी प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

ग्रेटर चेयरमैन अरुण शर्मा बने ‘डायनेमिक पार्षद’