आखिर जनता ने अंगूर की बेटी के दांत किए खट्टे

 - वार्ड 104 के लोग और नागरिक शक्ति मंच के संयुक्त प्रयासों से बंद हुई लादूराम मावे वाले के सामने शराब की दुकान

- जस्ट टुडे ने सबसे पहले प्रमुखता से प्रकाशित किया था जनहित का मुद्दा


जस्ट टुडे
जयपुर।
आखिरकार जनता जनार्दन की जीवटता के आगे शराब ठेकेदारों को झुकना ही पड़ा। जनता की जिद के चलते ठेकेदार ने लादूराम मावा वाले के सामने से शराब की दुकान स्थायी रूप से बंद कर दी है। स्थानीय लोग और नागरिक शक्ति मंच के संयुक्त प्रयासों से यह सफलता मिली है। शराब की दुकान बंद होने से स्थानीय लोगों के साथ घरेलू सामान खरीदने आने वाले लोग भी खुश हैं। ज्ञात हो कि जस्ट टुडे ने सबसे पहले इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जस्ट टुडे ने 5 अप्रेल को 'वार्ड 104 में खुली शराब की दुकान...लोगों ने किया हंगामा...दिया धरना' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसमें वार्ड वासियों की परेशानी सहित कई पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई थी।  उसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था। 

मंच अध्यक्ष ने व्यक्त किया मीडिया का आभार

जस्ट टुडे से बात करते हुए नागरिक शक्ति मंच के अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने बताया कि यह विजय जनता के संघर्ष की है। इस मामले में मीडिया का भरपूर सहयोग मिला, जिसका मैं आभारी हूं। हमारी पूरी टीम ने स्थानीय लोगों के साथ धरना दिया और प्रशासन तक आवाज पहुंचाई। नवल किशोर कुमावत ने बताया कि इस अभियान का असर पूरे सांगानेर विधासभा पर पड़ा है, जनता में सकारात्मक संदेश गया है। 

आगे भी बनेंगे जनता की आवाज

मंच महासचिव गोविंद हटवाल ने बताया कि हमारा मंच सदैव गलत के विरुद्ध खड़ा है और इसी तरह आगे भी जनता की आवाज बनता रहेगा। श्रीकांत जांगिड़ ने कहा कि इस अभियान की सफलता से हमारे जैसे अन्य युवाओं को समाजसेवा की प्रेरणा मिलती है। नवरतन देवी ने कहा कि महिलाओं को शराबबंदी के खिलाफ इसी प्रकार आवाज उठाने की जरूरत है। पं. त्रिलोक शर्मा एवं विनोद शर्मा ने कहा कि मन्दिरों के पास शराब की दुकान आवंटित करना सरकार की गलती है। 

मंच के सदस्यों का किया स्वागत


शराब की दुकान बंद होने की खुशी में स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इसकी खुशी में एक कार्यक्रम भी रखा गया। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, समाजसेवी और नागरिक शक्ति मंच के सदस्य भी शामिल हुए। स्थानीय निवासियों ने नागरिक शक्ति मंच के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और मिठाई भी खिलाई। कार्यक्रम में भगवान सहाय आलोरिया, ठाकुरदास तुलसानी, भरत शर्मा, देवी दत्त शर्मा, सरला देवी, डॉ. हिम्मत सिंह, वैभव शर्मा, रामचन्द्र खत्री, लक्ष्मी शर्मा, इन्द्र कुमार सैनी सहित कई समाज सेवी उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज