जन सेवा में लगे सांगानेर के जनसेवक

- कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने वार्ड 81 में किया सैनिटाइज और कोरोना मरीजों को बांटे भोजन पैकेट 



जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज कोरोना काल में जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने हैल्पलाइन के जरिए भी जरूरतमंदों का बीड़ा उठा रखा है। वे जरूरतमंदों को भोजन भी उपलब्ध करवा रहे हैं तो बीमार को दवाई और वार्डों को सैनिटाइज भी करवा रहे हैं, जिससे जनता सुरक्षित रहे। सांगानेर विधानसभा के वार्ड 81 में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने सैनिटाइज करवाया। उन्होंने खुद भी सैनिटाइज मशीन को थामा और वार्ड के हर घर के बाहर अपने हाथों से सैनिटाइजर का छिड़काव किया। 


भोजन के पैकेट किए वितरित



इस दौरान कांग्रेस नेता ने आरयूएचएस अस्पताल के बाहर कोरोना मरीज, उनके परिजन और जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा है कि कोरोना काल में कोई भी जरूरतमंद भूखा ना सोए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सरकार के कोविड नियमों का पालन करें। बिना वजह घर से ना निकलें। जरूरत होने पर ही मुंह पर मास्क लगाकर निकलें। साथ ही बार-बार हाथ सैनिटाइज करें और दो गज की दूरी बनाए रखें। 

Popular posts from this blog

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

ग्रेटर चेयरमैन अरुण शर्मा बने ‘डायनेमिक पार्षद’