भारद्वाज ने वार्ड 101 को दी पेयजल की सौगात, उद्घाटन आज
- इस बीसलपुर पेयजल लाइन पर खर्च होंगे करीब 2.70 करोड़ रुपए, दर्जनों कॉलोनियों को मिली राहत
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर विधानसभा के प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रताप नगर स्थित वार्ड 101 में बीसलपुर पेयजल लाइन की सौगात दे दी है। गहलोत सरकार की ओर से इस पेयजल लाइन पर 2.70 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अब जल्द ही वार्डवासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। वार्डवासियों ने भारद्वाज का आभार व्यक्त किया है। भारद्वाज इस पेयजल लाइन का बुधवार शाम 6 बजे फीट रोड पर उद्घाटन करेंगे।
चुनावी वादा किया पूरा
इस बारे में पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि वर्तमान विधायक अशोक लाहोटी जब महापौर थे और प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। तब उन्होंने यहां पर पेयजल लाइन को सेंशन नहीं होने दिया था। इसके बाद विधानसभा चुनावों के दौरान वर्ष 2018 में परेशान कॉलोनीवासियों ने पेयजल संकट के बारे में बताया। तब भारद्वाज ने उन्हें पेयजल संकट दूर करने का भरोसा दिलाया। चूंकि, राज्य में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में भारद्वाज ने प्रतापनगर की विभिन्न कॉलोनियों की समस्या के बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला को अवगत कराया। अब भारद्वाज ने चुनावों के दौरान जनता से किया अपना वादा पूरा कर दिया है।
इन कॉलोनियों को मिलेगा फायदा
पेयजल लाइन डलने के बाद प्रतापनगर स्थित वार्ड 101 की दीपक कॉलोनी, आर.के. पुरम, गणेश नगर, मंगल विहार, श्रीनाथ नगर व श्योपुर गांव के आस-पास की विभिन्न कॉलोनियों के लोगों की समस्या समाप्त हो जाएगी। वर्तमान में इन कॉलोनी वासियों को गर्मियों में टैंकर से प्यास बुझानी पड़ती है। अब भारद्वाज के प्रयासों से इन्हें स्थाई रूप से पेयजल की समस्या से जल्द निजात मिल जाएगी।
भारद्वाज ने तीन साल में ही किए अनेक विकास
सांगानेर विधानसभा में पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयासों के चलते लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। भारद्वाज की ही बदौलत सांगानेर में सरकारी कॉलेज, दो इंग्लिश मीडियम के मॉडल स्कूल, मानसरोवर में राजस्थान का सबसे बड़ा सिटी पार्क, विभिन्न जगहों पर बीसलपुर की पेयजल लाइन, सीवर लाइन के प्रोजेक्ट, सैकड़ों कॉलोनियों में सड़क, सैकड़ों बोरिंग, हजारों लाइटें, श्मशान घाटों का जीर्णोद्वार, पार्कों के बच्चों के लिए झूले और युवाओं के लिए जिम सहित अनेक कार्य अब सहज ही हो रहे हैं। पहले इन कार्यों के लिए जनता ने सैकड़ों बार जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटे थे, तब भी ये कार्य अभी तक नहीं हो पाए थे। भारद्वाज ने सिर्फ तीन साल में ही ये सभी कार्य कर विकास नाम को चरितार्थ कर दिया है।