आज से रात 10 बजे तक खुलेंगी सांगानेर बाजार की दुकान

- व्यापारियों ने की कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज से मुलाकात, अधिकारियों से बात कर तुरन्त दिलाई राहत

- सांगानेर बाजार की दशा और दिशा सुधारने  के लिए जल्द व्यापार महासंघ बनाने का व्यापारियों ने लिया संकल्प


जस्ट टुडे
जयपुर।
कोरोना के चलते पिछले दो साल से व्यापार ठप्प था। लॉकडाउन में दुकानें नहीं खुलने से व्यापारियों की आर्थिक हालत खराब हो गई थी। वहीं अब जब सरकार ने बाजारों को खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में व्यापारी फिर से आर्थिक रूप से पटरी पर आने का प्रयास कर रहे हैं। अभी दीपावली का त्योहारी सीजन है। ऐसे में व्यापारी चाहते हैं कि दुकानें रात 10 बजे तक खुलें। अभी सांगानेर में रात 8 बजे तक ही दुकानें खुल रही हैं। पुलिस की ओर से रात 8 बजे दुकानें बंद करा दी जाती हैं। वहीं सरकार की नई गाइडलाइन में होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, जिम सहित बाजारों को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति है। ऐसे में सांगानेर के सभी व्यापारियों ने शनिवार को इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज से मुलाकात की और दुकानों का समय रात 10 बजे तक करवाने का आग्रह किया। इस दौरान सभी व्यापारियों ने चुनाव कराकर व्यापार महासंघ बनाने का भी आग्रह किया, जिससे सांगानेर की दशा और दिशा सुधरे। 

और दिला दी राहत

व्यापारियों की समस्या को देखते हुए पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने एसडीएम राजेश नायक और एसीपी नेमीचंद खेरिया से इस बारे में बात की और रात 10 बजे तक बाजारों को खोलने की अनुमति जारी करवाई। भारद्वाज ने पुलिस के आला अधिकारियों से यह भी कहा कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए पुलिस व्यापारियों को बेवजह परेशान नहीं करे। साथ ही बाजार में रोजाना साफ-सफाई करवाने और त्योहार को देखते हुए रंगोली बनाने को भी कहा। 

ये व्यापारी थे मौजूद


सांगानेर के व्यापारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि सांगानेर के समस्त व्यापारी कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज से मिले और उन्हें दुकानों का समय रात 10 बजे तक करने सम्बंधी ज्ञापन सौंपा। इनमें राधेश्याम डंगायच, उत्तम चंद बच्चानी, श्याम तीर्थानी, दीपक सावनानी मनोज टेलानी, लोकेश मामनानी, दीपक चेनानी, पवन जानानी, अशोक मोदी, कैलाश कयाल, वैभव शर्मा, अब्दुल, विकी आकड बबलू चेनानी, सुनील नाजवानी, नरेंद वाधवानी, मुकेश तीर्थानी, तोलीराम, पवन कयाल, अनिल नाथानी सहित सर्व समाज को सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे। 

गाइडलाइन के मुताबिक खोल सकते हैं दुकान

सांगानेर के व्यापारी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक दुकानों को खोल सकते हैं। मैंने भी व्यापारियों को गाइडलाइन के मुताबिक ही दुकानें खोलने को कहा है। गाइडलाइन में अभी रात 10 बजे तक दुकानें खोलने का समय निर्धारित है।
- राजेश नायक, एसडीएम सांगानेर

 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज