खनके डांडिया और थिरके कदम

 - पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर और डेजर्ट डांस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ डांडिया


जस्ट टुडे
जयपुर।
पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर और डेजर्ट डांस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया उत्सव आयोजित किया गया। इसमें सिन्धी समाज के महिला-पुरुष और बच्चों ने शिरकत की। सभी ने डांडिया का भरपूर लुत्फ उठाया। सभी ने माता को गरबा से रिझाया। 
   


 पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर के अध्यक्ष उत्तम चंद बच्चानी, सचिव ठाकुर दास गंगवानी, मुख्य सलाहकार छांगामल तीर्थानी, नेणूमल तेजवानी, डेजर्ट डांस एकेडमी के संस्थापक मनीष लोकवानी आदि ने माता रानी की विधिवत् पूजा-अर्चना की। इसके बाद डांडिया रास शुरू हुआ। लोकगीतों, माता के भजनों और बॉलीवुड सागा के तहत सभी ने डांडिया का भरपूर लुत्फ उठाया। 

बच्चों ने लिया गेम का आनंद


कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चे प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए। बच्चों के मनोरंजन के लिए बैलून सहित कई गेम भी रखे गए। इसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। इस दौरान संरक्षक भगवान दास गनवानी, महासचिव राजेश नाजवानी, महेश प्रेमानी, सुनील नाजवानी, विनोद भागवानी, पवन लोकवानी, दिलीप लोकवानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल