समर्पण संस्था ने एज्युकेशनल एम्बेसेडर के 30 अप्रेल तक मांगे आवेदन

- समर्पण संस्था का शिक्षा के लिए नवाचार: निर्धन विद्यार्थियों के शिक्षा सहयोगी होंगे एज्युकेशनल एम्बेसेडर

जस्ट टुडे
जयपुर।
जरूरतमंद विद्यार्थियों के शिक्षा के लिए समर्पित समर्पण संस्था पूरे देश में शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए 'एज्युकेशनल एम्बेसेडर' नियुक्त कर रही है। संस्था द्वारा प्रत्येक आर्थिक सम्पन्न एजुकेशनल एम्बेसडर को एक जरूरतमंद 'समर्पण आदर्श विद्यार्थी' के शिक्षा सहयोग की जिम्मेदारी दी जाएगी। एज्युकेशनल एम्बेसेडर के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 30 अप्रेल तक मांगे गए हैं। उल्लेखनीय है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में संस्था द्वारा 60 एज्युकेशनल एम्बेसेडर नियुक्त किए गए थे। संस्था द्वारा गत वर्षों में 444 निर्धन विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता दी जा चुकी है। नियुक्त किए गए एज्युकेशनल एम्बेसेडर का अधिवेशन शिक्षा दान महोत्सव के रूप में 3 जुलाई को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इसमें जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता के तहत किताबें, यूनिफॉर्म, फीस के चैक, स्टेशनरी, स्कूल बैग आदि भेंट किए जाएंगे। 

एसएमएस के सीनियर प्रोफेसर बंशीवाल बने एज्युकेशनल एम्बेसेडर


सवाईमानसिंह अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ. आर.सी. बंशीवाल समर्पण संस्था के एज्युकेशनल एम्बेसेडर बन गए हैं। डॉ. बंशीवाल ने नियमानुसार एक निर्धन जरूरतमंद विद्यार्थी की शिक्षा की जिम्मेदारी ली है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज