हरीश पहलवानी सर्व सिन्धी समाज महासभा के सांगानेर ब्लॉक अध्यक्ष बने

- सर्व सिन्धी समाज महासभा के जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष बुलचंदानी ने जारी किया नियुक्ति पत्र


जस्ट टुडे
जयपुर।
सर्व सिन्धी समाज महासभा के जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी निरंतर अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर रहे हैं। इसी विस्तार के तहत बुलंचदानी ने हरीश पहलवानी को सर्व सिन्धी समाज महासभा में सांगानेर ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया है। नियुक्ति पत्र में पहलवानी को जल्द से जल्द कार्यकारिणी बनाने को भी कहा गया है। साथ ही वार्ड 89 से 98 तक अध्यक्ष बनाने की शक्ति भी पहलवानी को दी गई है। पहलवानी से पत्र के जरिए कहा गया है कि आप महासभा को और भी शक्तिशाली और आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

ग्रेटर चेयरमैन अरुण शर्मा बने ‘डायनेमिक पार्षद’

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल