सांगानेर छपाई इंडस्ट्री को बचाने आगे आए भारद्वाज, उद्योग मंत्री से की मुलाकात
जस्ट टुडे
जयपुर। विश्व प्रसिद्ध सांगानेर छपाई इंडस्ट्री के अस्तित्व पर फिर से खतरा मंडराने लगा है। केन्द्र की ओर से द्वितीय किश्त नहीं मिलने से अभी तक सीईटीपी प्लांट शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में फिर प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से कार्रवाई की तलवार लटक गई है। ऐसे में यदि कार्रवाई हुई तो फिर सांगानेर की कई फैक्ट्रियों के ताला लटक जाएगा। ऐसे में अब सांगानेर रंगाई-छपाई इंडस्ट्री को बचाने के लिए सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज आगे आए हैं। उन्होंने इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस समस्या के निस्तारण करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया है।
इसी के चलते पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में रंगाई-छपाई इंडस्ट्री के प्रमुख उद्योगपति प्रवीण शाह, ओम दुसाद, दीपक शर्मा, तेजप्रकाश छीपा और घनश्याम कूलवाल ने उद्योग मंत्री शकुंतला रावत से मुलाकात की। इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने उद्योग मंत्री को अपनी पीड़ा बताई और इसके समाधान का आग्रह किया।व्यवसाय को संजीवनी देने का किया आग्रह
पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने भी इस व्यवसाय से जुड़ी जायज मांगों को उद्योग मंत्री के समक्ष रखा। भारद्वाज ने बताया कि इस व्यवसाय से लाखों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है। वहीं यह सांगानेर की पहचान भी है। इसका सालाना करीब 3000 करोड़ का टर्नओवर है। ऐसे में सीईटीपी प्लांट को शुरू करवाकर इस व्यवसाय को संजीवनी दी जाए। इस पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने इस समस्या के शीघ्र निस्तारण का पूर्ण आश्वासन दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे इस सम्बंध में अधिकारियों से बात करेंगी और व्यवसाय के हित में जो भी उचित होगा, वह निर्णय लिया जाएगा। उद्योगपतियों ने उद्योग मंत्री को उनका सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी दिया।