जन के साथ जनसेवक ने किया संवाद

 - जैम विहार कॉलोनी में ' जनसंवाद जनसेवक के साथ ' कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से स्टेडियम के पीछे जैम विहार कॉलोनी में 'जनसंवाद जनसेवक के साथ' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भारद्वाज ने जन समस्याओं को सुना और जल्द ही उनका निस्तारण करने का वायदा किया। जैम विहार कॉलोनी स्थित पार्क का बिजली कनेक्शन कटा हुआ था, जिसे भारद्वाज ने फिर से बहाल करवा दिया। इसलिए मानव मित्र मंडल संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, पदाधिकारियों, जैम विहार कॉलोनीवासियों, पार्क में घूमने वालों, पतंजलि योगा जैम पार्क के योगाचार्य प्रियकांत गौतम, योग शिक्षिका सुनीता चौहान, सहयोगी शिक्षिका प्राची दुआ सहित कई अन्य लोगों ने भारद्वाज का सम्मान किया। 

परिंडा अभियान का किया शुभारंभ


इस दौरान पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने श्री राधे राधे सेवा समिति द्वारा आयोजित परिंडा महाअभियान का शुभारंभ भी किया। भारद्वाज ने जैम विहार कॉलोनी पार्क में परिंडे बांधे और वितरित भी किए। इस दौरान समिति के अध्यक्ष संदीप धाभाई, पदाधिकारी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। 

जयपुर गेट पर हुआ भव्य स्वागत


युवा कांग्रेस नेता सचिन मीणा ने भी जयपुर गेट पर स्थानीय निवासियों और प्रजापिता ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय की ब्रह्मकुमारी पूजा दीदी व अन्य सदस्यों के साथ पुष्पेन्द्र भारद्वाज का स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्याएं भारद्वाज को बताईं। इस पर भारद्वाज ने तुरंत फोन कर अधिकारियों को समाधान करने को कहा। 

युवाओं के साथ भारद्वाज ने खेला बैडमिंटन


सांगानेर स्टेडियम में हनुमान पटवारी ने समस्याओं के बारे में भारद्वाज को अवगत कराया। इस पर भारद्वाज ने तुरंत अधिकारियों को बुलाकर समाधान करवाया। स्टेडियम में युवाओं के साथ जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बैडमिंटन खेलकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल, पार्षद प्रत्याशी एवं वार्ड अध्यक्ष रासबिहारी एंचारा (टीकम छीपा), रामबाबू कुमावत, बलराम भारद्वाज, कमलेश गुर्जर, साकिर भाई, दामोदर सारस्वत, चिमन लाल कुमावत, मुकेश शर्मा, सचिन मीणा, मनोज मीणा, जुगल किशोर नाहर, संजय छीपा, रवि नामा, हितेश शर्मा भी उपस्थित रहे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज