जयपुर ग्रेटर में 1 बजे तक इतना हुआ मतदान

- दूसरे चरण के तीनों निकायों में 36.16 फीसदी मतदान


- कोटा दक्षिण में सबसे ज्यादा वोटिंग, जयपुर ग्रेटर में सबसे कम



जस्ट टुडे
जयपुर। प्रदेश में शहरी सरकार चुनने के लिए मतदाता कोरोना को मात देकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। सुबह कम लोग मतदान करने निकले, लेकिन, 11 बजे के बाद मतदान स्थल पर मतदाता खूब दिखे। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक रविवार दोपहर 1 बजे तक तीनों निकायों में 36.16 फीसदी मतदान हुआ। सबसे कम जयपुर ग्रेटर निगम में 34.23 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जोधपुर दक्षिण में 38.65 और कोटा दक्षिण में 40.18 फीसदी मतदान हुआ। तीनों निगमों में सबसे ज्यादा वार्ड जयपुर ग्रेटर में 150 हैं। 
 इधर, सांगानेर के 10 वार्डों में भी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग खूब कर रहे हैं। सांगानेर के 10 वार्डों में दोपहर एक बजे तक औसतन करीब 40 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज